Uncategorized

आशिक़ अवारा में काज़ल राघवानी के दिल की धड़कन बने निरहुआ ।

कहते हैं की भोजपुरी फिल्मों में अगर सबसे खूबसूरत कोई अभिनेत्री हुई है तो वो है काज़ल राघवानी । अपने हुश्नो शबाब से कईयों के दिल का चैन ओ सुकून छीन लेने वाली अभिनेत्री का जलवा इस बार होली में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ होली पर प्रदर्शित हो रही फिल्म आशिक़ अवारा में […]

12644652_1057830060904954_7416845551381769154_n

कहते हैं की भोजपुरी फिल्मों में अगर सबसे खूबसूरत कोई अभिनेत्री हुई है तो वो है काज़ल राघवानी । अपने हुश्नो शबाब से कईयों के दिल का चैन ओ सुकून छीन लेने वाली अभिनेत्री का जलवा इस बार होली में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ होली पर प्रदर्शित हो रही फिल्म आशिक़ अवारा में देखने को मिलेगा । सन् २०१६ की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म आशिक़ अवारा ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं ।

12651121_1057830220904938_4179711908284353726_n

पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है । फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर चित्रण किया गया है।

12654582_1057830097571617_6049155635725507989_n

जिसमे हमारे हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ पारंपरिक होली और बाकी के त्योहारों को पूरी सामाजिक समरसता के साथ दिखाया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी ।

12631315_1057830160904944_7591305352897101257_n

और सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं । निर्देशक सतीश जैन के मुताबिक़ एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी का हर एक सीन बहुत ही रोमांटिक और हैरतअंगेज होगा । इस फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।