कहते हैं की भोजपुरी फिल्मों में अगर सबसे खूबसूरत कोई अभिनेत्री हुई है तो वो है काज़ल राघवानी । अपने हुश्नो शबाब से कईयों के दिल का चैन ओ सुकून छीन लेने वाली अभिनेत्री का जलवा इस बार होली में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ होली पर प्रदर्शित हो रही फिल्म आशिक़ अवारा में देखने को मिलेगा । सन् २०१६ की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म आशिक़ अवारा ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं ।
पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है । फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर चित्रण किया गया है।
जिसमे हमारे हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ पारंपरिक होली और बाकी के त्योहारों को पूरी सामाजिक समरसता के साथ दिखाया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी ।
और सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं । निर्देशक सतीश जैन के मुताबिक़ एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी का हर एक सीन बहुत ही रोमांटिक और हैरतअंगेज होगा । इस फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: bhojpurimedia.net/आशिक़-अवारा-में-काज़ल-राघवा/ […]