Uncategorized

केशोपुर में 27 को जुटेंगे लोक कलाकार…..

मुजफ्फरपुर  :  सकरा प्रखंड के केशोपुर गांव स्थित  हाई स्कूल में आगामी 27 फरवरी को रचना दिवस के अवसर पर लोक कलाकार जुटेंगे . इस दिन गांव जवार और लोकमुक्ति मंच के संयुक्त्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडो के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे . कार्यक्रम के दौरान नगाड़ा वादक देवकी राम व् […]

मुजफ्फरपुर  :  सकरा प्रखंड के केशोपुर गांव स्थित  हाई स्कूल में आगामी 27 फरवरी को रचना दिवस के अवसर पर लोक कलाकार जुटेंगे .
इस दिन गांव जवार और लोकमुक्ति मंच के संयुक्त्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडो के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे . 12773415_598648626955358_73445159_o
कार्यक्रम के दौरान नगाड़ा वादक देवकी राम व् लोक साहित्कार महेश ठाकुर चकोर को यादव चन्द्र सम्मान से नवाजा जायेगा .

10437461_1686461808241934_451331328294810058_n
गांव जवार के अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोक कलाकार डॉ दिग्विजय नरायण , अशोक कुमार ओझा , मिश्री लाल व्यास , बाबूलाल राय , सुनील कुमार भी शिरकत करेंगे .

12733605_456586617865865_3751560338844834645_n
लोकमुक्ति मंच के अध्यक्ष रामललित राय ने बताया कि कार्यक्रम में मोतीपुर के नगाड़ा  वादक देवकीराम अपनी प्रस्तुति देंगे .
साथ हे जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के कलाकार अपनी और से एक नाटक का मंचन करेंगे .

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

mo. 08084346817

09430858218

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment