Movie Trailer News

खेसारी लाल यादव की अब मेहँदी लगा के रखना

भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक दौर ऐसा भी आया था जब फ़िल्मी पंडितो को लगने लगा था की एक बार फिर से इस फ़िल्म जगत का सुनहरा दौर समाप्त होने वाला है लेकिन उसी दौरान फ़िल्म निर्माण कंपनी अनन्या क्राफ्ट एंड विजन और त्रिमूर्ति इंटेर्टेमनेन्ट मीडिया ने पटना से पाकिस्तान का निर्माण कर इस फ़िल्म […]

भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक दौर ऐसा भी आया था जब फ़िल्मी पंडितो को लगने लगा था की एक बार फिर से इस फ़िल्म जगत का सुनहरा दौर समाप्त होने वाला है लेकिन उसी दौरान फ़िल्म निर्माण कंपनी अनन्या क्राफ्ट एंड विजन और त्रिमूर्ति इंटेर्टेमनेन्ट मीडिया ने पटना से पाकिस्तान का निर्माण कर इस फ़िल्म जगत में एक संजीवनी का संचार किया । डेढ़ साल बाद एक बार फिर दोनो ही कंपनियों ने एक बड़ी फ़िल्म के निर्माण का फैसला किया है ।

patna-se-pakistan-bhojpuri-filmमेहंदी लगा के रखना नाम की इस फ़िल्म का निर्माण अनन्या क्राफ्ट एंड विजन व त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मीडिया ( रजनीश सिंह ) कर रही है जबकि फ़िल्म को प्रस्तुत कर रही है ओम साईं राम इंटरटेनमेंट ( धीरज सिंह व संजय जायसवाल ) । फ़िल्म के निर्माता हैं अनंजय रघुराज व सह निर्माता है रजनीश सिंह। फ़िल्म के निर्देशन की कमान थामी है रजनीश मिश्रा ने , जिनकी गिनती भोजपुरी के सबसे बड़े संगीतकार के रूप में होती है और इस फ़िल्म से वे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं साथ ही फ़िल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है जबकि गीतकार हैं श्याम देहाती व प्यारेलाल कविजी । मेहंदी लगा के रखना में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , काजल राघवानी , अवधेश मिश्रा , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाइगर, आनंद मोहन व करण पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । मजे की बात तो यह है की इस फ़िल्म में भी टेक्नीशियनों की वही टीम है जो पटना से पाकिस्तान में थी । जैसे सिनेमेटोग्राफर रफीक शेख व एक्शन निर्देशक हैं अंदलीब पठान । फ़िल्म के गानों की रिकॉर्डिंग चल रही है और जून में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी ।

 

 

 

 

 

 

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

1 Comment

Click here to post a comment