बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी का इंतजार अब गाने के बोले में सुनाई देगा। टीवी जर्नलिस्ट नीतीश चंद्रा ने ये गीत लिखा, संगीतबद्ध किया और गाया है।
गुरुवार को राजधानी के होटल मौर्या में गीत की लांचिंग अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की। गाने के बोल हैं- ‘मेरे भइया की शादी है झूमेंगे-नाचेंगे, प्यार के बंधन में बांध भाभी को ले जाएंगे।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे भरोसा है कि सलमान यह गीत सुनकर शादी के लिए अवश्य तैयार होंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शादी का ये गीत सलमान के लिए भजन बन जाए और वे मग्न होकर शादी कर लें।
एक साल में तैयार हुआ गाना….
नीतीश चंद्रा ने कहा कि संगीत से रिश्ता पुराना है। प्रयाग, इलाहाबाद से संगीत की शिक्षा ली है। लंबे समय से ख्वाहिश थी कि कुछ ऐसा लिखा जाए जो शादियों में बजे और यादगार हो जाए। इसी बीच ये गाना लिखने का ख्याल आया। गाना लिखने में एक साल का वक्त लगा ।
सलमान खान मोस्ट फेवरेट बैचलर माने जाते हैं, ऐसे में उनकी शादी में ये गाना बजे तो मेरा लिखना सार्थक माना जाएगा। हम चाहते हैं कि यह गीत सलमान खान के पास पहुंचे जिससे उनका भी दिल शादी के लिए धड़कने लगे। इस गीत के लिए सिने अभिनेता शेखर सुमन, मनोज तिवारी, रतन राजपूत,अंकितपियुष,दीप श्रेष्ठ आदि कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Add Comment