Uncategorized

पप्पी को मां का प्यार और बाप का दुलार दे रहा है एक बंदर 

टेक्स्टाइल सिटी के नाम से मशहूर तमिलनाडु के एरोड शहर की सड़कों पर आजकल एक बंदर और पप्पी (कुत्ते के बच्चे) की चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा महसूस होता है कि मकैक प्रजाति के इस बंदर ने पप्पी को अडॉप्ट कर लिया है और उसे मां जैसा प्यार और बाप जैसा संरक्षण देर […]

image

टेक्स्टाइल सिटी के नाम से मशहूर तमिलनाडु के एरोड शहर की सड़कों पर आजकल एक बंदर और पप्पी (कुत्ते के बच्चे) की चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा महसूस होता है कि मकैक प्रजाति के इस बंदर ने पप्पी को अडॉप्ट कर लिया है और उसे मां जैसा प्यार और बाप जैसा संरक्षण देर रहा है।

image

यह उसे न सिर्फ अपने साथ रखता है बल्कि उसे खाना देता है और इसे खाना भी सिखाता है। उसे गोद में लेकर पेड़ों पर छलांग लगाता है। इतना ही नहीं आवारा कुत्तों से उसे बचाता भी है। लोग बंदर और पप्पी के व्यवहार से आश्चर्य चकित हैं।

image

बंदर इस पप्पी को कभी अकेला नहीं छोड़ता। उसे बेहद प्यार करता है। खाना चाहे जो भी नसीब हो, खाते दोनों साथ ही हैं। अगर कोई आवारा या पालतू कुत्ता इस पप्पी को परेशान करना है तो ये मकैक बंदर उसे दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर देता है।

About the author

martin

3 Comments

Click here to post a comment