21 साल से वट सावित्री पूजा कर रही श्वेता कुमारी
पटना 24 मई बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली श्वेता कुमारी ने बताया है कि वह 21 साल से अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि
के लिये वट सावित्री पूजा कर रही है। बिहार समेत अन्य जिलों में सुहागिनों ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करते हुये अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री की पूजा की।कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होने के बावजूद महिलाओं ने वट सावित्री पूजा की पूरी तैयारी कर ली थी। इसको लेकर महिलाओं ने पंखा से लेकर पूजा सामग्रियों की खरीददारी की। मूल रूप से खगड़िया की रहने वाली श्वेता कुमारी पति डाक्टर के.पी.लाल पटना के जाने माने फिजिसियन हैं।श्वेता कुमारी ने बताया कि वट सावित्री व्रत विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ जैसा महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि सावित्री नामक विवाहिता राजकुमारी ने अपने अल्पायु पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा के लिए ये व्रत रखा था।
श्वेता ने बताया कि वर्ष 1999 में उनकी शादी के.पी.लाल से हुयी थी और इसके बाद से वह वट सावित्री की पूजा करती है। उन्होंने बताया कि
कारोना के संक्रमण का देखते हुये लगाये गये लॉकडाउन की वजह से उन्होंने घर में हीं रहकर वट सावित्री पूजा की और पति की लंबी आयु और
सुख समृद्धि की कामना की। श्वेता ने बताया कि उन्हें डांस का बेहद शौक है। पारिवारिक दायित्व के बाद उन्हे जो खाली समय मिलता है तो वह अपने
डांस के शौक को पूरा करती है जिसमें उनके परिवार वाले और बेटे मंजीत सिंह का काफी सहयोग मिलता है। श्वेता ने लोगों ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में घर पर हीं रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि घर में रहकर हीं कोरोना की जंग से जीता जा सकता है।
Add Comment