दो दिन में 4 मिलियन व्यूज पंहुचा दिनेश लाल यादव को समर्पित अरविंद अकेला कल्लू का गाना “निरहुआ भईया को जितना है “
सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का जवाब नहीं। एंटरटेनमेंट के बाद इस चुनावी समर में भी उनका जादू खूब चल रहा है। यही वजह है कि जब उन्होंने आज़मगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार सह भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के लिए एक गाना गाया, तो वह देखते ही देखते वायरल हो गया। गाना ‘निरहुआ भैया को जीताना है’ को महज दो ही दिन में 4 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर अब तक देखा जा चुका है।
कल्लू का यह गाना टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। श्याम देहाती के लिरिक्स को कल्लू ने अपने खूबसूरत और लोकप्रिय आवाज में रिकॉर्ड किया है। इस गाना के संगीतकार आशीष वर्मा हैं। कल्लू का यह गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की बागडोर संभालने को लेकर जनता से एक अपील है। जिसे कल्लू ने निरहुआ के सपोर्ट में गाया है। कल्लू ने कहा है कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के शान हैं। उनके लिए और हमारे शेर दिल प्रधानमंत्री के लिए मेरी तरफ से यह तोहफा है।
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की तस्वीर ही बदल दी है और आज निरहुआ उनके एक सिपाही के रूप में मजबूती से आज़म गढ़ के मैदान में हैं। इसलिए हम आजमगढ़ की जनता से अपील करते हैं कि वे अपना एक एक मत निरहुआ और कमल निशान पर दें। ताकि एक बार फिर से देश में मजबूत सरकार बन सके।
कल्लू ने निरहुआ के सपोर्ट में आजमगढ़ जाकर चुनाव प्रचार करने की बात कही है। बता दें कि दिनेशलाल यादव निरहुआ की तो वे पंद्रह साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सेवा करते आये हैं, अब वे देश सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतर गये हैं। उनके जन संपर्क एवं सभा में भारी तादाद में लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनका समर्थन में पूरी फिल्म इंडस्ट्री कर रही है। ऐसे में अरविन्द अकेला कल्लू भी निरहुआ का बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं।
Add Comment