आठ जून को खुल जायेगा मतलुपुर महादेव मंदिर
श्रद्धालुओं को करना होगा नियमों का पालन
मुजफ्फरपुर/बंदरा : केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 जून से प्रखंड क्षेत्र के मतलुपुर में अवस्तिथ अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मन्दिर को भी श्रद्धालुओं के खोल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। कोरोना वायरस को लेकर लागू हुए लॉकडाउन में मंदिर को बंद कर दिया गया था। बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर में भक्त-श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और कोरोना संक्रमण से भी उनका बचाव हो इसके लिए मन्दिर न्यास समिति की तरफ से समुचित व्यवस्था की जा रही है।
मंदिर न्यास समिति के सदस्य बैद्यनाथ पाठक ने बताया की श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश की छूट होगी। कम से कम 3 फिट की सामाजिक दूरी में रहते हुए, मुंह पर मास्क या गमछा लगाना जरूरी होगा। भक्तों को मन्दिर में प्रवेश के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है एवं पूजा सामग्री में सिर्फ जल का उपयोग और बाबा का विग्रह स्पर्श नही करना होगा। मन्दिर में प्रवेश सुबह 6 बजे से संध्या 7:30 तक ही कर पाएंगे। वहीं सत्यनारायण पूजन, मुंडन, विवाह, जनेऊ, रुद्राभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान एक निर्धारित संख्या में रह कर ही कर सकेंगे।
Add Comment