रवि किशन ने बनाया साकेत गिरी का जन्मदिन खास , धूमधाम से हुआ आर पार का मुहूर्त
मेगास्टार रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की शुरुआत से लेकर अब तक हर वक्त भोजपुरी सिने जगत की तरक्की और अच्छाई के बारे में ही सोचते रहते हैं। वे फिल्म इंडस्ट्री को भी अपना परिवार ही मानते हैं और हर किसी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ख़ुशी में जरूर शामिल होते हैं। जी हाँ, भोजपुरी सिनेमा को मिलने जा रहा नायब सितारा साकेत गिरी के जन्मदिन को भी रवि किशन ने बहुत ही खास बना दिया ।
वे न सिर्फ साकेत के साथ फिल्म करने के लिए तैयार हुये, बल्कि मुहूर्त एवं जन्मदिन सेलिब्रेशन के शुभ अवसर पर वीडियो कॉल द्वारा साकेत गिरी को विश किये तथा मौजूद पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते उन्होंने कहा कि यह बहुत की खुशी की बात है कि नए वर्ष में मेरी नई भोजपुरी फिल्म की शुरुआत हो रही है। साकेत बाबू के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उल्लेखनीय है कि पीएनएस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म आर पार का मुहूर्त पूजा-पाठ करके भव्य पैमाने पर किया गया, साथ ही साकेत गिरी का जन्मदिन भी बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर आये हुए प्रदीप सिंह, निशांत सिंह, उमेश सिंह, जय सिंह, हीरा यादव, प्रेम दूबे, वीरू ठाकुर, रमेश द्विवेदी, जे पी सिंह, अमित शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, जीतू शुक्ला, चन्द्र प्रकाश तिवारी, पलक तिवारी, रीतू पांडेय, पुष्पा शुक्ला, सोनिया मिश्रा सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने साकेत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की सफलता के लिए बधाई दिये। वहीं इस मौके पर आये हुए बहुत से फ़िल्मी सितारे स्टेज पर थिरकते हुए नज़र आए। इस अवसर पर अभिनेता साकेत गिरी ने आये हुए सभी का अभिवादन करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया। फिल्म आर पार के निर्माता सुनील गिरी हैं।
निर्देशक अजय कुमार हैं। मुख्य भूमिका में रवि किशन और साकेत गिरी हैं तथा उनका साथ पूनम दूबे नजर आने वाली हैं। अन्य कलाकारों की घोषणा जल्द ही किया जायेगा। फ़िल्म की कथा- पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा बसही हैं। मार धाड़ हीरा यादव करवायेंगे। यह फिल्म आर पार एक्शन, इमोशन से भरपूर फैमिली ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग शीघ्र होने वाली है। यह साकेत गिरी की दूसरी फिल्म है, इसके पहले वे फिल्म जीत की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/aar-par-muhurt/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 6415 additional Information on that Topic: bhojpurimedia.net/aar-par-muhurt/ […]