आशिक दीवाना का टीजर लांच
भोजपुरी फ़िल्म ट्रेड में लीक से हटकर फ़िल्म निर्माण के साथ साथ निर्देशन करने वाले मशहूर मेकर व निर्देशक रितेश ठाकुर की नई भोजपुरी फ़िल्म”आशिक दीवाना”का टीजर आज यशी म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है रिलीज के साथ ही टीजर को देंखने वाले दर्शको का रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है।रिलीज हुए फ़िल्म के टीजर की शुरुआत अभिनेता प्रमोद प्रेमी दमदार रोल व शानदार डायलॉग से हुआ है ।
सबसे खास यह है की इसके टीजर में नाग -नागिन का अध्भुत दृश्य को भी देखने को मिल रहा है।फ़िल्म के कहानी अपने टाईटलो को हद तक जस्टिफाई करता है।आप को बता दे रितेश ठाकुर की सबसे अच्छी खासियत यह होती है कि वो म्यूजिक पर खासकर ध्यान देते है ,और इस फ़िल्म का म्यूजिक भी भोजपुरीया दर्शको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो बेहद ही कर्णप्रिय है।बतादे की फ़िल्म पूरी तरह से मनोरंजन का तड़का है।
अभय शाह व राहुल सहनी निर्मित फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर है।जबकि लेखक अरविंद यादव है ।”आशिक दीवाना” नाहर इंटरटेनमेंट व वाईके फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फ़िल्म का प्रदर्शन की तारीख जल्द ही तय की जयेगी।
Add Comment