Entertainment News

अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम ‘करम तेरा’

अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम 'करम तेरा'
अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम 'करम तेरा'

अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द लेकर आ रहे हैं एलबम ‘करम तेरा’

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म छल और मुजफ्फरनगर फेम अभिनेता प्रिंस सिद्दीकी जल्द ही एलबम ‘करम तेरा’ में नज़र आने वाले हैं। इसमें उनके साथ मालिया रूहानी नज़र आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रिंस बेहद उत्साहित और आशान्वित हैं।

आपको बता दें कि प्रिंस सिद्दीकी बॉलीवुड में पहले आर्ट डायरेक्शन व फ़िल्म प्रोडक्शन का काम करते रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने अभिनय की ओर रुख कर लिया और एक के बाद एक 20 से 25 हिंदी म्यूजिक वीडियो में नज़र आये। इन म्यूजिक वीडियो में उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया गया, जिसके बाद अब वे एक नया म्यूजिक वीडियो ‘करम तेरा’ लेकर आ रहे हैं। यह बेहद शानदार म्यूजिक वीडियो होने वाला है, जिस पर सबों की नज़र होगी। इसके अलावा प्रिंस की कई फिल्में एवं वेब सीरीज भी आने वाली है।

म्यूजिक वीडियो ‘करम तेरा’ के डायरेक्टर मो. अख्तर हैं। डीओपी रॉबी सागर हैं। इस म्यूजिक वीडियो में आवाज मुनव्वर अली की है और म्यूजिक आसिफ चंदवानी की है। मल्लिक ओझा और प्रदीप कुमार मंडल इसके प्रोड्यूसर हैं, जबकि जयसुख भाई भलोडिया इसके प्रस्तुतकर्ता हैं।