News

निशार खान ने पूरी की अपनी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग

निशार खान ने पूरी की अपनी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीतने वाले एक्टर निशार खान ने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग पूरी कर ली है.मालेगांव और इगतपुरी जैसे पहाड़ी और सुन्दर लोकेशनो पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है […]

निशार खान ने पूरी की अपनी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग

कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीतने वाले एक्टर निशार खान ने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग पूरी कर ली है.मालेगांव और इगतपुरी जैसे पहाड़ी और सुन्दर लोकेशनो पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है .  लखनऊ के रहनेवाले एक्टर निशार खान ने अपनी फ़िल्मी कैरिअर की शुरुवात भोजपुरी फिल्मो से की है लेकिन अब वे बॉलीवुड में भी अपना कदम रख चुके है और बहुत जल्द दर्शको को उनकी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ देखने मिलेगी .

इस फ़िल्म में निशार के अपोजिट तृप्ति राजपूत है.निशार और तृप्ति की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है.इस फ़िल्म का निर्देशन अनवर शेख कर रहे है.यह फ़िल्म लोगो को काफी आकर्षित करेगी क्योंकि फ़िल्म में दर्शको के मनोरंजन के  हर प्रकार का मसाला है.इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे निशार ने बताया ” यह फिल्म मेरी पहली हिंदी फिल्म है जिसे लेकर मैं काफी उत्तसाहित हूँ ,इस फिल्म की शूटिंग के समय हमारे फिल्म की पूरी कास्ट और टीम मेंबर ने काफी मेहनत की है और हमारी मेहनत आपको परदे पर दिखाई देगी .मैं हमेशा दर्शको के मनोरंजन के लिए फिल्मे करना चाहता हूँ और अपने दर्शको से यही आग्रह करता हूँ की जिस तरह उन्होंने अब तक मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उसी प्रकार आगे भी मुझे अपना आशीर्वाद दे.”.

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment