सपने पुरे करने के लिए संघर्ष और चुनौती से भरे सफर को तय कर कामयाबी हासिल की आदित्य तिवारी ने
सपनो की नगरी मुंबई में हर रोज कई नौजवान अपने गांव अपने शहर को छोड़ कर आते है। अपने सपनो को हकीकत बनाने के लिए हर रोज कोशिश करते है और कई संघर्ष भरे लम्हो को पार कर कामयाबी हासिल करते है। .इन्ही में से एक है आदित्य तिवारी जो बिहार के बांका जिले के छोटे से गांव बौंसी के रहने वाले है। अपने जुनून और अपने सपने को पूरा करने के लिए वे भी मुंबई आये। मुंबई में आने के बाद शुरुआती दिनों में उन्हें काफी मुश्किलें आयी लेकिन उन्होंने हर मुश्किलों का डटकर सामना किया।
आदित्य के लिए मुंबई में रहना शुरुआत में काफी महत्वपूर्ण और संघर्ष से भरा रहा। क्योंकि यह मायानगरी उनके लिए बेहद ही नयी थी। हर कोई नया और एक काम नया। आदित्य बताते है ”मुंबई में मैंने जो गति देखा मुझे लगा मेरे लिए उससे मेल खाना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन मैंने हर दिन कोशिश करते हुए अपने अभिनय के स्किल को बढ़ाने के लिए मेहनत की और एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया। मैंने अपने गुरु समीर तडवी के साथ थिएटर में अभिनय सीखना शुरू किया और यही से मैंने अपने अभिनय के हुनर को विकसित किया और यही से मेरे अंदर आत्मविश्वास भी आया और फिर मैंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया। ”
आदित्य ने जब एक्टिंग सीखने के बाद अपने ऑडिशन को देना शुरू किया तब उन्होंने लगातार कई ऑडिशन दिए लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। लेकिन कहते है न किसी चीज़ को सिद्धत से पाना चाहो तो वह आप पा ही जाते है। एक दिन उनकी मुलाकात पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर रणवीर वाधवानी से हुई और रणवीर वाधवानी ने आदित्य को कई खास प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाया। और अब आदित्य कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन गए है। और उनका सपना अब धीरे-धीरे पूरा होते नजर आ रहा है।
आदित्य तिवारी जो अपनी उत्कृष्टता और वास्तविक मोहक अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उन्हें राहुल रॉय की फिल्म ”प्यार हो गया” में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया है कास्टिंग डिरेक्टट रणवीर वाधवानी ने। आदित्य, आलिया हमीदी, ज़ान खान और स्नेहा नमंदी के साथ समानांतर दोस्त का किरदार निभाएंगे आदित्य ।
Add Comment