आखिर क्यों चुन्नू सिंगापुरी ने कहा – ‘स्पॉट ब्वॉय फिल्म इंडस्ट्री के भगवान होते हैं’
कहते हैं कि सिनेमा समाज का आईना होता है… इस बात को बखूबी समझते हैं फिल्म निर्माता, लेखक, गीतकार, गायक चुन्नू सिंगापुरी। वे फ़िल्म इंडस्ट्री और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं और यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री में दिन-रात सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले स्पॉटब्वॉय के बारे में खुलकर अपनी राय रखा है। ‘चुन्नू सिंगापुरी ने फ़िल्म की शूटिंग के सेट पर सबसे कम पेमेंट में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले स्पॉटब्वॉय को फिल्म इंडस्ट्री का भगवान कहा हैं। सेट पर असली हीरो स्पॉट ब्वॉय ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेट पर सुबह जागने से लेकर सोने जाने तक हर किसी को स्पॉट ब्वॉय की जरूरत पड़ती हैं, मगर उनके बारे में कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता है। सबसे कम मेहनताना स्पॉट ब्वॉय को ही मिलता है।’
गौरतलब है कि चुन्नू सिंगापुरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘जिला देवरिया’ में काम करने वाले स्पॉट ब्वॉय के नाम का अनाउंस करते हुए पोस्टर जारी करके एक पोस्ट लिखा है कि ‘प्यार और आशीर्वाद बना रहे।…किसी भी फिल्म मेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा मेहनत, सबसे कम पैसा और सम्मान पाने वाले टीम…’ उन्होंने आगे फिल्म के निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्रि के लिए लिखा है कि ‘अशोक जी मेरे सेट पर टीम को प्यार और सम्मान चुन्नू सिंगापुरी से भी ज्यादा मिलना चाहिए। ए टीम चुन्नू सिंगापुर से भी महत्वपूर्ण है। कृपया इसका ध्यान रखें…’ पोस्ट किया गया पोस्टर में स्पॉट ब्वॉय की तस्वीरों के साथ सुंदर लाईन भी लिखी गई है – ‘चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन हाउस के असली हीरो स्पॉट ब्वॉय टीम – आदर्श वर्मा, अमन प्रजापति, दिनेश देशी, सिकन्दर तबाही’
बता दें कि चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन प्रस्तुत हिन्दी फिल्म ‘जिला देवरिया’ की शूटिंग आगामी 10 मार्च से उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में की जाएगी। पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा हुआ है जब किसी फ़िल्म प्रोड्यूसर ने स्पॉट ब्वॉय टीम के नाम का जिक्र किया है और उनके बारे में गंभीरता से सोचा है।
Add Comment