Entertainment News

अजय श्रीवास्तव की परवरिश का पहला पोस्टर जारी

अजय श्रीवास्तव की परवरिश का पहला पोस्टर जारी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे नाम का डंका बजता है, जिनके फिल्म मेकिंग में उतरते ही बड़ा शोर होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्देशक अजय श्रीवास्तव की। जिन्होंने विगत कई वर्षों से कम ही सही मगर जो भी फिल्म का निर्देशन करते हैं, वह सुपरहिट तो होती ही है। पहली सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्म हो गईनी दीवाना तोहरा प्यार में से जो यह सिलसिला फ़िल्म मेकर अजय श्रीवास्तव ने शुरू किया था, वह फिल्म इंसाफ, घरवाली बाहरवाली, रिक्शावाला आई लव यू, दूल्हे राजा, तेरे नाम, सुहाग आदि तक अनवरत जारी है। इसी क्रम में उन्होंने फुल इंटरटेनमेंट, सपारिवारिक भोजपुरी फिल्म परवरिश का निर्माण व निर्देशन किया है,

 

जिसमें केंद्रीय भूमिका में एक्शन स्टार यश कुमार और लोकप्रिय गायक व सिनेस्टार रितेश पांडे का जबरदस्त परफारमेंस देखने को मिलेगा। फिल्म परवरिश का फर्स्ट लुक ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया है। पोस्टर के पहले लुक में यश कुमार और रितेश पांडे एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। पहली झलक देखने से ही लग रहा है कि यह फ़िल्म फुल टू एक्शन धमाल वाली है। किन्तु निर्देशक अजय श्रीवास्तव की सिनेमा को लेकर दीवानगी और सूझ-बूझ को मद्देनजर रखते हुए पहले पोस्टर से ही पूरी फिल्म कैसी होगी, यह अंदाजा लगाना नामुमकिन है। क्योंकि सेकंड पोस्टर में कुछ अलग धमाका भी हो सकता है।

 

उल्लेखनीय है कि अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म परवरिश के निर्माता अजय श्रीवास्तव, निर्मात्री ममता बाधवा हैं। फिल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। लेखक सुरेंद्र मिश्रा हैं। छायांकन देवेंद्र तिवारी, संकलन जितेंद्र सिंह जीतू, मारधाड़ आरपी यादव, नृत्य रामदेवन, आकाश शेट्टी, कला अंजनी तिवारी का है। पोस्ट प्रोडक्शन वोसेल्स वॉल्ट स्टूडियो में किया गया है। फिल्म प्रचारक प्रशांत निशांत व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में यश कुमार, रितेश पांडे, स्मृति सिन्हा, शिविका दीवान, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, सुरेन्द्र मिश्रा आदि हैं।