News

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग ने जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी राशन सामग्री

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग ने जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी राशन सामग्री

पटना 9 अप्रैल 2020
जहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से गरीब एवं निर्धन तबके के नागरिकों के लिए भोजन से लेकर रोजमर्रा के ज़रूरी सामानों की व्यवस्था की जा रही है वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,युवा संभाग ,बिहार के द्वारा महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद की मौजूदगी में कोरोना के लॉक डाउन से जूझ रहे नागेश्वर कॉलोनी के गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शंकर ने राजीव रंजन प्रसाद के साथ मिलकर भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण गरीब जरुरतमंदों के बीच किया। सामग्री वितरण में शारीरिक दुरी बनाये रखने का भी खूब ख्याल रखा गया। इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने लोगों को अपने घरों में बंद रहकर केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन एवं राहत कार्य में लगे कर्मियों एवं जिला प्रशासन के लोगों को सहयोग करने की अपील की ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ( युवा संभाग ) के अध्यक्ष अभिषेक शंकर ने यह संदेश दिया कि जब जब देश और समाज में आपदा या परेशानी का माहौल बनेगा,युवा वर्ग कल्याण हेतु आगे आएंगे और अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगे । महासभा के युवाओं ने लोगों से एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दुरी बनाये रखने एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की ।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग के देवाशीष गौतम, राहुल राज, सूरज सिन्हा, अमित सिन्हा, प्रसून श्रीवास्तव, शालिनी कर्ण, अचला श्रीवास्तव, श्वेता सिन्हा ने वितरण कार्य में विशेष सहयोग किया।  उक्त आशय कि जानकारी अभाकाम के प्रदेश प्रवक्ता अतुल आनन्द “सन्नु” ने दी ।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

68 Comments

Click here to post a comment