इस नवरात्रि रिलीज हुआ अक्षरा सिंह का पहला देवी गीत ‘केवड़ा गम के सारी रात’
——————————
पूरे देश में नवरात्रा की धूम है और म्यूजिक इंडस्ट्री पर इसका असर पर भी खूब दिखने लगा है। ऐसे में भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री व सिंगर अक्षरा सिंह का देवी गीत रिलीज कर दिया गया है। इसके बोल हैं ‘केवड़ा गम के सारी रात‘, जो बेहद कर्णप्रिय और भक्ति भाव से ओतप्रोत है। इस देवी गीत में अक्षरा सिंह मां की भक्ति में भक्तों के साथ झूमती नजर आ रही हैं। यह गाना बिहारीवुड नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है।
लिंक : https://www.youtube.com/watch?
वहीं देवी गीत को लेकर एक्साइटेड अक्षरा ने बताया कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा देवी की मैं अनन्य भक्त हूं और हर साल उनकी पूजा बड़े श्रद्धा से करती हूं। साथ ही मां के लिए हर साल मेरे ढ़ेर सारे गाने श्रोताओं – दर्शकों तक आते हैं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। क्योंकि मैं अभी फिल्म ‘डोली’ की शूटिंग कर रही हूं। इस फिल्म का शेड्यूल बेहद टाइट है। हमें इसके लिए 36 – 36 घंटे काम करने पड़ रहे हैं। यही वजह है कि इस बार मां के गीत मेरी आवाज में कम आयेंगे। अभी एक रिलीज हो गया है। मुझे उम्मीद है कि यह देवी गीत भोजपुरिया दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।
अक्षरा ने कहा कि मां की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। इसलिए मैं अपनी बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर रात के एक बजे, तो कभी 3 बजे मां के गाने की शूटिंग कर रही हूं। मां ने मुझ पर हमेशा कृपा बनाये रखी है, और जब देवी दुर्गा के लिए कुछ भी करती हूं, तो मेरे अंदर एक अलग तरह की इनर्जी का संचार हो जाता है। जो मुझे मजबूत बनाता है।
बता दें कि अक्षरा इन दिनों उत्तर प्रदेश के खूबसूरत वादियों में कर रही हैं। फिल्म में अक्षरा के अपोजिट रितेश पांडेय हैं और फिल्म के निर्माता केशव सिंह व निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म में अक्षरा सिंह और रितेश पांडेय के अलावा विपिन सिंह, नीलिमा सिंह, निशा पांडे, रूपा सिंह, कृष्णा कुमार आदि मुख्य भूमिका में है। ये जानकारी अक्षरा सिं के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी।
Add Comment