BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
सब के दिलो में राज कर रहे है अमर राज सक्सेना
पटना ,बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अमर राज सक्सेना अपने लाजवाब एंकरिग और सिंगिग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे है और उन्हें सुनकर लोगों के दिल से बस एक ही आवाज निकल रही है ना तख्त है ना ताज है दिलों पे जिसका राज है सबका लाडला है वह अमर राज है , अमर राज है।
अमर राज को हाल ही में एनजीटाउन का फाउंडेशन डे और सीसीएल 2 के जर्सी लांच पर सर्वश्रेष्ठ एंकरिंग और सिंगिंग के सम्मानित किया गया है। इस समारोह का आयोजन एनजी टाउन के सीएमडी (संजय सिंह और नमिता सिंह ) द्वारा प्रायोजित कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग (सी.सी.एल.) सीजन-2 की जर्सी लॉन्चिंग के उपलक्ष्य में किया गया जिसमे यंग अचीवर्स अवार्ड से उन 25 महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में राज्य एवं देश का नाम रौशन करने के साथ-साथ समाज के लिए प्रेरणादायी
कार्य किया है।अमर राज ने हाल ही में राजधानी पटना के गांधी मैदान में काइट फेस्टिबल के अवसर पर एंकरिंग और सिंगिंग भी की थी जिसके लिये कमिश्नर आनंद किशोर ने उनकी काफी सरहाना की।
बिहार के जमुई शहर के रहने वाले अमर राज वर्ष 2011 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर की पढ़ाई करने के इरादे से राजधानी पटना आ गये । उन दिनों उन्हें क्या बनना था इस बारे में नही सोंचा था । वर्ष 2013 में अमर राज ने डांस इंडिया डांस के मंच पर राघव को देखा और उनके प्रशंसक बन गये। अमर डांसर बनने के इरादे से पटना में अमर्स डांस एकेडमी में प्रशिक्षण लेने लगे। इसी दौरान उनकी रूचि मिमिक्री करने की भी हो गयी। अमर राज , जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव , सुनील पाल और अहसान कुरैशी के प्रशंसक बन गये और मिमिक्री सीखना शुरू कर दिया।
वर्ष 2014 में अमर राज को एक कार्यक्रम में एकरिंग करने का अवसर मिला और उन्हें अपनी लाजवाब टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद अमर राज की पहचान बनती चली गयी और उन्हें कई कार्यक्रमों में एकरिंग-सिंगिग का अवसर मिला। इसी दौरान उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ एकरिंग के लिये जाने माने नेता और पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक के द्वारा सम्मानित किया गया।
कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं। इस बात को साबित कर दिखाया अमर राज ने ।अमर राज ने वर्ष 2016 में दूरदर्शन के शो टैलेंट ऑफ बिहार में हिस्सा लिया और वह टॉप 3 में शामिल हो गये।अमर इसका श्रेय दूरदर्शन और कार्यकम के आयोजक रंजीत कुमार को देते है जिन्होंने बिहार की पावन धरती पर इतने बड़े शो का आयोजन किया। अमर राज आज बिहार और झारखंड में अपनी खास पहचान बना चुके हैं।
अमर के सपने यूं ही पूरे नही हुये , यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।अमर अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां पूनम देवी और पिता रमेश भगत को देते हैं। अमिताभ बच्चन ,शाहरूख खान ,लालू यादव और नाना पाटेकर समेत 50 से अधिक लोगों की मिमिक्री कर चुके अमर राज , आयुष्मान खुराना , जय भानुशाली और मनीष पॉल के जबरदस्त प्रशंसक है और उनकी तरह ही एंकरिंग की दुनिया से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता पहचान बनाना चाहते हैं।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
Add Comment