BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH मनोरंजन के साथ ही संदेश भी देगी अनामिका बिट्रेयर : अमलेश आंनद पटना 04 अप्रैल पत्रकारिता की दुनिया से फिल्मों में आये निर्देशक अमलेश आनंद का कहना है कि उनकी आने वाली लघु फिल्म अनामिका बिट्रेयर के जरिये दर्शकों को मनोरंजन के साथ संदेश भी देने की कोशिश की गयी है। […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
मनोरंजन के साथ ही संदेश भी देगी अनामिका बिट्रेयर : अमलेश आंनद
पटना 04 अप्रैल पत्रकारिता की दुनिया से फिल्मों में आये निर्देशक अमलेश
आनंद का कहना है कि उनकी आने वाली लघु फिल्म अनामिका बिट्रेयर के जरिये
दर्शकों को मनोरंजन के साथ संदेश भी देने की कोशिश की गयी है।
आईकोनॉक्लास्ट्स के बैनर तले बनी अनामिका बिट्रेयर की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली गयी है।लीक से हट कर ज्वलंत मुद्दा उपभोक्तावाद पर आधारित अनामिका द बिट्रेयर के जरिये मनोरंजन के साथ ही लोगों को संदेश देने की कोशिश की गयी है।फ़िल्म के निर्देशक अमलेश आनंद ने बताया कि यह फिल्म वर्तमान समय मे बढ़ रहे उपभोक्तावाद के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण समाज मे बढ़ रहे अपराध से युवाओं की ज़िंदगी तबाह हो रही है उसी पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आज की युवतियां अपनी आधुनिक जीवनशैली की प्रतिस्पर्धा के कारण तुच्छ सामान, उपहार, के लोभ से अपने संस्कार और नैतिकता को भूल कर ग्लैमर और मॉडर्न लाइफस्टायल की चकाचोंध में जीना चाहती है |
अपने खूबसूरती के जाल में युवाओं को फंसा कर इस कदर मोहित कर देती है जिसे पाने के लिए युवा उसकी कठपुतली बना रहता है और उसके हर डिमांड को पूरा करने के लिए पैसे के जुगाड़ में लग जाता है जो आसानी से संभव नहीं हो पता है | वह धीरे धीरे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं या फिर प्रेमिका के छोड़ने पर आत्महत्य कर लेते हैं या फिर कहीं लूट , चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ कर सलाखों के अन्दर अपनी ज़िन्दगी गुजार देता है ।
अमलेश आनंद ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म वर्तमान समय समय में समाज तक पहुँचा कर फिल्म अपनी बात कह डालती है और समाज में अपना असर छोड़ जाती है ।उपभोक्तावाद एक जाल जैसा पूरे समाज में फैला है जिसमें युवाओं जी ज़िन्दगी फंस कर बर्बाद हो जाती है । हमने यह फ़िल्म फ़िल्म फेस्टिवल के लिए
बनायी है जिसके जरिये उपभोक्तावाद और दहेज प्रथा पर चोट की जायेगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में पटना और मुम्बई के कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है।
सुलगना चटर्जी , अजय झा परविंद्र, शांति प्रिया, अनुराग कपूर एवं दिघवारा बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सिंग चैम्पियन धीरज और 25 खिलाड़ियों ने भी अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभाई है ।
Add Comment