Entertainment Celebrities Fashion News Popular

अपने Glamorous look अपनी खूबसूरत तस्वीरों और आकर्षक वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं Poonam Dubey

अपने ग्लैमरस लुक, अपनी खूबसूरत तस्वीरों और आकर्षक वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं पूनम दुबे
अपने ग्लैमरस लुक, अपनी खूबसूरत तस्वीरों और आकर्षक वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं पूनम दुबे

अपने ग्लैमरस लुक, अपनी खूबसूरत तस्वीरों और आकर्षक वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं पूनम दुबे

फिल्म “गर्दा” से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पूनम दुबे ने वास्तव में गर्दा मचा रखा है

पूनम दुबे का नाम आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में लिया जाता है. पूनम अपनी फिल्मों, अपने लुक और अपने ग्लैमरस किरदारों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरों और आकर्षक वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया में सुर्खियों में छाई रहती हैं. अभिनेत्री पूनम दुबे ने अब तक रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, यश मिश्रा और रितेश पांडे जैसे लगभग सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है.

पूनम दूबे की खासियत यह है कि उनकी पर्सनालिटी में जहां एक तरफ सादगी से भरपूर अंदाज देखा जा सकता है वहीं दूसरी तरफ वह बला की ग्लैमरस और हॉट भी नज़र आती हैं. उनके फैंस उनके लेटेस्ट लुक, उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं और उनकी फोटो और वीडियो पर बेशुमार लाइक और कमेंट करते हैं.
प्रयागराज (इलाहाबाद) से मायानगरी मुंबई आकर पूनम दूबे ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे प्राप्त करना एक आउट साइडर लड़की के लिए असम्भव जैसा था. मगर उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने माने स्टार्स के साथ काम क़िया और हर तरह के चैलेंजिंग रोल को भी स्वीकार किया। उन्होंने भोजपुरी में दर्जनों हिट फिल्में अपने नाम दर्ज करवाई।

फिल्म “गर्दा” से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली पूनम दुबे ने वास्तव में गर्दा मचा रखा है. इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. छरहरी और आकर्षक काया की मल्लिका और भोजपुरी फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम दूबे ने “रंगीला” और “लुटेरे” जैसी फिल्मों के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया है। अब तक लगभग 6 दर्जन से ज़्यादा फिल्मे कर चुकी पूनम दूबे को कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। दिल्ली में आयोजित नवें विश्व् भोजपुरी सम्मलेन में उन्हें सम्मानित किया गया था। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर मुंबई में आयोजित एक समारोह में अभियान संस्था की ओर से उन्हें उत्तर रत्न सम्मान मिल चुका है, साथ ही प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब ने उन्हें रोटरी इंटरनेशनल के कार्यक्रम में सम्मानित किया.

भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ पूनम दूबे मॉडलिंग भी करती हैं। भोजपुरी के अलावा कई हिंदी फिल्म में हिट आइटम सांग भी किया है। उन्हें योगा करना बहुत पसंद है। उनकी रोज़ की रूटीन में शामिल है कि वह प्रतिदिन वर्कआउट भी करती हैं। उन्हें फिट और स्लिम रहना पसंद है। म्यूज़िक से बेहद लगाव रखने वाली पूनम दूबे अक्सर म्यूज़िक वीडियो भी करती रहती हैं। वह अपनी फिल्मों में गजब का डांस और एक्शन करने के लिए भी जानी जाती हैं।

भोजपुरी की यह सुपर एक्ट्रेस अक्‍सर अपनी फिल्‍मों को लेकर चर्चा में रहती हैं. दिवाली के अवसर पर उनकी अपकमिंग फिल्‍म “पारो’ का भव्‍य फर्स्‍ट लुक रिलीज़ क़िया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें पारो के किरदार में खूबसूरत अदाकारा पूनम दुबे कहर ढाती नजर आ रही हैं. पोस्टर में एक तरफ यश कुमार जेल की सलाखों के पीछे दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं पूनम दुबे शादी के जोड़े में बेहद हसीं लग रही हैं.

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

69 Comments

Click here to post a comment