Entertainment Latest News

अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘छलिया’ जून में होगी रिलीज, डबिंग हुई पूरी

अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘छलिया’ जून में होगी रिलीज, डबिंग हुई पूरी
अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘छलिया’ जून में होगी रिलीज, डबिंग हुई पूरी
अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म ‘छलिया’ जून में होगी रिलीज, डबिंग हुई पूरी
————————————————————————————

स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले की भोजपुरी फिल्‍म ‘छलिया’ की डबिंग मुंबई के संकलन स्टूडियो में पूरी हो गई है। अब यह फिल्‍म जून में देश के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। अपने फन के माहिर सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू फिल्‍म में चार – चार अदाकाराओं के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे। इस फिल्‍म में उनकी को-स्‍टार ऋतु सिंह, यामिनी सिंह, कनक यादव और निशा झा होंगी। कल्‍लू ने अपनी डबिंग पूरी कर फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट का इजाहर किया है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘छलिया’ रोमांच और रोमांस से भरपूर है। यही वजह है कि दर्शकों को फिल्‍म ‘छलिया’ में एक हेल्‍दी मनोरंजन मिलेगा और इसलिए दर्शकों को यह फिल्‍म जरूर देखनी चाहिए।
कल्‍लू ने कहा कि मेरी फिल्‍म ‘छलिया’ जून में रिलीज होगी, जो संभवत: रमजान के पाक महीने के मिड में होगा। इस वक्‍त स्‍कूलों में समर की छुट्टियां भी शुरू हो जाती है। इसलिए यंगस्‍टर्स के लिए फिल्‍म देखने का अनुकूल समय है, तो हम फिल्‍म की सफलता के लिए आशान्वित हैं। मुझे अपने फैंस पर भरोसा है और भोजपुरी फिल्‍म लवर्स और क्रिटिक्‍स को भी यह फिल्‍म पसंद आयेगी। संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म ‘छलिया’ के निर्माता गौतम सिंह और निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री हैं, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई। इस फिल्‍म का गाना, रोमांस, एक्‍शन और संवाद सभी स्‍टोरी कहती नजर आयेंगी।
फिल्‍म में अरविंद अकेला कल्‍लू, ऋतु सिंह, यामिनी सिंह, कनक यादव, निशा क्षा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।  फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के लिरिक्‍स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं।