मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म का अगला शाहकार “आज़मगढ़ “
वेलेण्टाइन डे पर क्यूट कॉमिक लव स्टोरी ओए जस्सी ओए के बाद मास्क टीवी का क़ाफ़िला बढ़ चला है फिर एक्शन और इश्यू बेस्ड स्टोरी टैलिंग की तरफ़ । जाने माने अभिनेता और ओ टी टी पर अपनी तरह के सुपर स्टार पंकज त्रिपाठी की जानदार और प्रभावी परफ़ॉर्मेंस से सजी फ़िल्म “आज़मगढ़ “ अनुज शर्मा, अमिता वालिया और अन्य कई प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ बनी इस फ़िल्म की स्ट्रीमिंग डेट जल्द अनाउंस होगी।अपनी मधुबनी नामक डॉक्यूमेंटरी के ज़रिये नेशनल अवार्ड से सम्मानित कमलेश कुमार मिश्रा के लेखन और निर्देशन में बनी यह फ़िल्म आकर्षण का विषय होगी ।
मास्क टीवी की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार “आज़मगढ़ “ की अनकही कहानी दिखाने का मक़सद आतंक और आतंकी के सरहद पार से जुड़े लोगों का मास्क उतार कर सच से रूबरू कराना है। फ़िल्म में दो गाने भी हैं जो अपनी तरह से कहानी को अर्थपूर्ण तरीक़े से आगे बढ़ाते हैं। फ़िल्म के प्रदर्शन को लेकर मास्क टीवी के सब्सक्राइबर्स उत्साहित होंगे ,प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट और अंजु भट्ट इसे लेकर आशा से भरे नज़र आते हैं।
फ़िलहाल फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसने पंकज त्रिपाठी के प्रशंसकों को रोमांच से भर दिया है। “आज़मगढ़ “ आतंक की जड़ों को जानने का एक प्रयास दिखता है ,ताकि आतंक के विरूद्ध लड़ाई कारगर हो सके।
… [Trackback]
[…] Read More here on that Topic: bhojpurimedia.net/azamgarh-is-the-next-release-of-mask-tv-ott-platform/ […]