बाबुल की गलियाँ में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं जय यादव
जय यादव, एक ऐसा सितारा जिन्होंने अपनी काबलियत से हर मुश्किल को हरा कर अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है । भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले कलाकारों में शुमार जय ने बहुत ही कम वक्त में भोजपुरी की तमाम खूबसूरत अदाकारा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके है और करने वाले है । हाल ही में इनकी फ़िल्म ‘बाबुल के गलिया’ की शूटिंग कम्प्लीट हुई है और फ़िल्म काफी सुर्खियां बटोर रही जिसकी वजह है स्टार कास्ट और फ़िल्म का कांसेप्ट । जय यादव के साथ इस फ़िल्म में रानी चटर्जी , प्रकाश जैश, रोशनी सिंह , देव सिंह , अवदेश मिश्रा, श्रद्धा यादव, बाबुल खान, प्रदीप जैसवार, मुकेश गौड़ , संजय वर्मा आदि नजर आएंगे ।
वही जय यादव के ऑपोज़िट है रोशनी सिंह जिनकी ये पहली फ़िल्म है । रोशनी सिंह के बारे में जय कहते हैं कि वो एक बेहतरीन कलाकार है । भोजपुरी के रोशनी है बहुत ही मेहनती है अगर ऐसी ही रही तो आने वाले वक्त में इस इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम होगा । जय यादव ने फ़िल्म ‘बाबुल की गलियां’ के डायरेक्टर संजीव बोहरपी और लेखक सभा वर्मा की भी तारीफ की और बताया कि अलग कांसेप्ट है फ़िल्म का और मेरा करैक्टर भी काफी अलग है। जय बताते हैं कि वो इस फ़िल्म में बिगड़ैल लड़के के भूमिका में है जो अंत मे सुधर जाते हैं।
साथ ही बता दें कि जय यादव आजकल कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। उनकी नई फिल्म ‘ सुंदरी’ जिसमे रानी चटर्जी और शुभी शर्मा है और फ़िल्म की शूटिंग 15 सिंतबर से यूपी में शुरू होने वाली है। उसके बाद वो काजल राघवानी के साथ ‘ दहलीज’ और आम्रपाली दुबे के साथ ‘भगवान बनवले जोड़ी’ की शूटिंग करेंगें।
Add Comment