Entertainment News

बनारसी छोरा का मुहूर्त संपन्न

बनारसी छोरा का मुहूर्त संपन्न
बनारसी छोरा का मुहूर्त संपन्न
बनारसी छोरा का मुहूर्त संपन्न

स्क्रीन विज़न फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बनारसी छोरा का मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया। फिल्म का निर्माण स्क्रीन विज़न फिल्म प्रोडक्शन द्वारा ही किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक मनोज बी कुमार हैं। सह निर्माता संतोष यादव हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। मुख्य कलाकार अतुल सिंह, प्रिया पांडेय, उमेश सिंह तथा बालेश्वर सिंह हैं।
फिल्म के मुहूर्त पर बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक व फिल्म की पूरी टीम को बधाई दिया और फिल्म के सफल निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिए। इस फ़िल्म में फिल्म के नायक अतुल सिंह हैं और उनकी नायिका प्रिया पांडेय हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के बीच कमाल का धमाल मचाने वाली है।
उमेश सिंह और बालेश्वर सिंह की खलनायिकी दर्शकों को दाँतों तले अंगुली दबाने का मजबूर कर देगी। इस फ़िल्म के सभी गाने जल्द ही रिकॉर्ड किया जाएगा। उसके तुरंत बाद ही फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू की जायेगी।