News

फिल्म बेटवा बाहुबली 2 ‘ के कलाकार पटना में

फिल्म बेटवा बाहुबली 2 ‘ के कलाकार पटना में अजय दीक्षित स्‍टारर  भोजपुरी फ़िल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ के प्रमोशन के लिए फिल्‍म के कलाकार आज पटना आए। इस दौरान उन्‍होंने राजधानी पटना स्थित वीणा सिनेमा हॉल में पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान फिल्‍म के नायक अजय दीक्षित ने कहा कि करीब आठ साल […]

फिल्म बेटवा बाहुबली 2 ‘ के कलाकार पटना में

अजय दीक्षित स्‍टारर  भोजपुरी फ़िल्म ‘बेटवा बाहुबली 2’ के प्रमोशन के लिए फिल्‍म के कलाकार आज पटना आए। इस दौरान उन्‍होंने राजधानी पटना स्थित वीणा सिनेमा हॉल में पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान फिल्‍म के नायक अजय दीक्षित ने कहा कि करीब आठ साल पहले बेटवा बाहुबली सुपरहिट रही थी। अब आठ साल बाद इस फिल्म का पार्ट 2 आज रिलीज हुआ है। उन्‍होंने कहा कि पहले ही दिन फिल्‍म के प्रति दर्शकों में काफी उत्‍साह है। साथ हीभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और हम खुद भी बेहद एक्ससाइटेड है।

उन्‍होंने कहा कि बेटवा बाहुबली 1 में भी मैंने काम किया था। इसके सीक्वल में भी काम करने का मौका मिला है। दूसरी फिल्म में पहली फिल्म के कई कलाकार बदले गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर धीरज ठाकुर हैं। फिल्म में कई एक्शन सीन मैंने खुद किया है।   फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में हुई है। फिल्म में कोई बनावटी सेट नहीं है। जो भी है वह नेचुरल है। फिल्म में 10 गाने हैं। वहीं, अभिनेत्री अर्चना सिंह ने कहा कि इस फिल्‍म में काम करने का अनुभव बहुत अच्‍छा रहा। फिल्‍म से हमें काफी उम्‍मीद है। फिल्‍म के दौरान हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिला। बेटवा बाहुबली 2 लोगों की खूब पसंद आएगी।

गौरतलब है कि इस फिल्म को बिहार के फिल्म बितरक डॉक्टर सुनील कुमार की कंपनी प्रदर्शित कर रही है। फिल्म के ट्रेलर को बहुत लोगो ने पसंद किया है जिस का म्यूजिक वीनस म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। फिल्म बहुत अच्छी है जिस के गाने एक से बढ़ कर एक है। इस फिल्म में अभिनेत्री अर्चना सिंह गेस्ट के तौर पर एक गाने में नजर आएगी जो रातो – रात भोजपुरी फिल्म”फूहड़ सिनेमा” से चर्चा में आई थी। निर्देशन -धीरज ठाकुर ,निर्माण -विजसन फिल्म ,गीत – यादव राज,संगीत- अनुज तिवारी ,फाइट- इक़बाल सुलेमान,एडिटर- दीपक जोएल ,डांस- प्रशून यादव ,प्रोडक्शन – जावेद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में अजय दिक्षित,नीलू सिंह,अर्चना सिंह,जे.नीलम,आर.डी.शेख,उमेश सिंह,राजकपूर शाही ,अभिषेक गिरी,अमित राजभर ,इसराइल खान,राजेश सिंह ,रक्षा राइ ,रानू पांडेय,मनोहर चौहान ,आफताब ,प्रशांत सिंह ,रंगीला और गोपाल राय है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment