News

फिल्‍म प्रमोशन को निरहुआ पहुंचे मोतिहारी के स्‍कूलों में, अभिभावकों से कहा – बच्‍चों को भी दिखायें ‘बॉर्डर’

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH फिल्‍म  प्रमोशन को निरहुआ पहुंचे मोतिहारी के स्‍कूलों में, अभिभावकों से कहा – बच्‍चों को भी दिखायें ‘बॉर्डर’   पटना/मोतिहारी : जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने आज मोतिहारी के विभिन्‍न स्‍कूलों में जाकर बच्‍चों, अभिभावकों व शिक्षकों से मुलाकात की और उनसे भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ देखने की अपील की। निरहुआ ने […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

फिल्‍म  प्रमोशन को निरहुआ पहुंचे मोतिहारी के स्‍कूलों में, अभिभावकों से कहा – बच्‍चों को भी दिखायें ‘बॉर्डर’

 

पटना/मोतिहारी : जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने आज मोतिहारी के विभिन्‍न स्‍कूलों में जाकर बच्‍चों, अभिभावकों व शिक्षकों से मुलाकात की और उनसे भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ देखने की अपील की। निरहुआ ने उनसे कहा कि फिल्‍म ‘बॉर्डर’ को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफि‍केट दिया है और 12 साल से कम उम्र के बच्‍चों को भी दिखाने की परमीशन दी है। इसलिए अपनी भाषा की फिल्‍म को देखें, जो  15 मई को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। निरहुआ ने इस दौरान बच्‍चों के साथ सेल्‍फी भी ली और स्‍कूल में वृक्षारोपण भी किया।

बता दें कि इन दिनों निरहुआ एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘बॉर्डर’ को प्रमोट करने के लिए निरहुआ समेत फिल्‍म की पूरी कास्‍ट बिहार के विभिन्‍न जिलों में स्‍थानीय एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है। इसे प्रमोशनल एक्टिविटी को ‘बॉर्डर के जवान, खेल के मैदान’ का नाम दिया गया है, जिसका तीसरा मैच आज  मोतिहारी के गांधी मैदान में पूर्व विधायक श्री पवन जायसवाल और मोतिहारी जिला पार्षद श्रीमती प्रियंका जायसवाल के सहयोग से किया जा रहा है।

इस बारे में निरहुआ ने पवन जायसवाल और  प्रियंका जायसवाल का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को प्रोत्‍साहन देने में जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका है। निरहुआ ने ये भी कहा कि ‘बॉर्डर के जवान, खेल के मैदान’हमारी फिल्‍म के प्रमोशन का तो पार्ट है ही,साथ ही इसका मकसद नवयुवकों को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रोत्‍साहित करना भी है। यूथ ज्‍यादा से ज्‍यादा इंडियन आर्मी में शामिल हो और मां भारती की सेवा करें। हमारी आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है, जिस पर हमें फक्र है। उन्‍होंने ये भी कहा कि भोजपुरी के प्रति नकारात्‍क सोच रखने वाले 15 जून को एक बार जरूर फिल्‍म देखें। अगर यह भोजपुरी फिल्‍मों के प्रति आपकी सोच नही बदली, तो मैं फिल्‍म बनाना छोड़ दूंगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 जून को बक्‍सर और 12 जून को गोपालगंज में बॉर्डर 11 ने स्‍थानीय टीमों को शानदार मुकाबले में हरा दिया था। वहीं ‘बॉर्डर के जवान, खेल के मैदान’ के तहत 14 जून को बेगूसराय और 15 जून को मुजफ्फरपुर में क्रिकेट मैच के जरिये निरहुआ अपनी फिल्‍म‘बॉर्डर’ को प्रमोट करेंगे। फिल्‍म के प्रोड्यूसर – एक्‍टर प्रवेश लाल यादव ने बताया कि ‘बॉर्डर के जवान,खेल के मैदान में’ अभियान भोजपुरी भाषा की फिल्‍मों पर लगने वाले अश्‍लीलता के दाग को लोगों के जेहन से मिटाने का काम करेंगे। फिल्‍म बॉर्डर को संतोष मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं रंजन सिन्हा और उदय भगत। फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

About the author

martin

3 Comments

Click here to post a comment

  • Wow, superb weblog structure! How long have you been running a blog for?
    you make running a blog look easy. The overall glance of your website is fantastic, let alone the content material!

    You can see similar here sklep internetowy

  • Hey there! This is my first visit to your blog! We are a team of
    volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche.
    Your blog provided us valuable information to work on. You
    have done a extraordinary job! I saw similar here: Sklep online

  • With havin so much content and articles do you ever run into any issues of plagorism or copyright infringement?

    My website has a lot of unique content I’ve either written myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the web without my agreement.
    Do you know any methods to help reduce content from being stolen? I’d truly appreciate it.
    I saw similar here: Sklep online