Entertainment News

भोजपुरी फिल्म प्यार निभाना सजना का होली गीत “होली में रंग बरसे” रिलीज, हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्म प्यार निभाना सजना का होली गीत "होली में रंग बरसे" रिलीज, हुआ वायरल
भोजपुरी फिल्म प्यार निभाना सजना का होली गीत "होली में रंग बरसे" रिलीज, हुआ वायरल

भोजपुरी फिल्म प्यार निभाना सजना का होली गीत “होली में रंग बरसे” रिलीज, हुआ वायरल

हमराही फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म प्यार निभाना सजना का होली गीत “होली में रंग बरसे” सोमवार 14 मार्च को रिलीज हो गया। गाना रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। आलोक कुमार और अलका सिंह पहाड़िया की सुमधुर आवाज से सजी इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है।

आपको बताते चले कि प्यार निभाना सजना लीक से हटकर परिवारिक, धार्मिक एवं बिहार की संस्कृतिक पर आधारित फिल्म है जिसको दर्शक अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। फिल्म में सामाजिक परिवेश के अनुरूप घर-घर की कहानी को पर्दे पर खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत की गई है। फिल्म में बिहार की संस्कृति, रीति रिवाज एवं सामाजिक संदेश के साथ-साथ पारम्परिक गीत एवं मधुर संगीत का बेजोड़ मेल है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेंगे।

फिल्म के निर्माता-वरुण पांडेय व शशि प्रकाश एवं रामजी सिंह तथा निर्देशक राजेश राजपूत है। गीतकार बीरेंद्र कुमार पांडे व संतोष शिवपुरी एवं संगीतकार राजेश गुप्ता है। फिल्म का संपादन मुम्बई के चर्चित एडिटर अमित आनंद ने किया है। कथा-पटकथा एवं संवाद चर्चित पत्रिका सिने आजकल के प्रधान संपादक एवं सिहेक्ट मीडिया के जीएमडी कुमार समत का है। मुख्य कलाकार – प्रदीप हमराही, अभिलाषा, प्रिया राजपूत, अनिता सिंह, गोपाल राय, नीरज बादशाह, आर के गोश्वामी हैं। भोजपुरी के कई और कलाकारों का बेहतरीन अभिनय इस फिल्म में देखने को मिलेगा।