News

बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई “पवन राजा”

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई “पवन राजा” निर्माण के समय से ही चर्चा में रहने वाली हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म”पवन राजा”को बिहार झारखण्ड और मुम्बई के सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है।गौरतलब की बात यह है की फ़िल्म बिहार के मोहन सिनेमा आरा ,पायल सिनेमा मोतिहारी,किरण […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
बम्पर ओपनिंग के साथ प्रदर्शित हुई “पवन राजा”
निर्माण के समय से ही चर्चा में रहने वाली हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म”पवन राजा”को बिहार झारखण्ड और मुम्बई के सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है।गौरतलब की बात यह है की फ़िल्म बिहार के मोहन सिनेमा आरा ,पायल सिनेमा मोतिहारी,किरण सिनेमा गाया,चंद्रा बैरगनिया वही मुम्बई के नवरंग सिनेमा सहित कई सिनेमाघरों में फ़िल्म हाउस फुल चल रही है।कई सेंटरों में फ़िल्म को देखने के लिए  दर्शक एडवांस टिकट भी बुक करवाया है।फ़िल्म पंडितो में फ़िल्म के प्रति काफी कौतूहल बना हुआ ।फ़िल्म एक्सपर्ट  के अनुसार इस छठ पर  जितनी भी फिल्मे प्रदर्शित हुई उन सभी फिल्मो को पीछे करके बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराने में सफल रहे “पवन राजा”।अभिनेता पवन सिंह के जीवन सघर्ष पर बनी इस फ़िल्म के निर्माता धनंजय सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे है जबकि लेखक बीरू ठाकुर ,संगीत घुघरू गीत लिखे है मनोज मतलबी  और प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ,अक्षरा सिंह,मोनालिसा,नीलिमा सिंह,बृजेश त्रिपाठी,आनंद मोहन,देव सिंह ,आयज़ खान देव सिह मुख्य भूमिका में है।ज्ञात करने की बात यह है कि कई दर्शको ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पे कुछ सेंटरों का  कुछ फोटो भी शेयर किया है जिसमे है सभी हाउस लिखा हुआ। फ़िल्म देखने वाले अधिकांश दर्शको ने फ़िल्म के गाने और निर्देशन  का  जमकर तारीफ करते हुए कहा कि लम्बे दशक के बाद इस तरह की फ़िल्म बनी है।इसी बात से साबित हो रही है कि फ़िल्म को मुम्बई और बिहार में जबदरस्त ओपनिंग मिली है।इस फ़िल्म को लेकर फ़िल्म से जुड़े सभी लोग काफी उत्साहित दिख रहे है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment