News Popular

भुवनेश्वर से सांसद चुनी गई बिहार की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा

बिहार की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा
बिहार की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा

भुवनेश्वर से सांसद चुनी गई है बिहार की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा

 

बिहार के बाँका जिले के एक छोटे से गाँव जोगिया की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा आज 2019 में भरतीय जनता पार्टी के भुवनेश्वर से सांसद चुनी गई है । पूर्व आई ए एस अधिकारी जो वीआरएस लेकर भारतीय राजनीति मे शानदार उपस्तिथि दर्ज की है ।

कौन हैं अपराजिता ?

बिहार में जन्मी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस सांरगी ने बीते साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नवंबर में भाजपा में शामिल हो गईं. वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर थीं. अपराजिता की शादी ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर संतोष सारंगी से हुई है. वह अभी सेवा में हैं और केंद्र में नियुक्त हैं.

अपराजिता ओडिशा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इनमें भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त, खुर्दा जिला कलेक्टर और ओडिशा सरकार में स्कूल एवं जनशिक्षा व पंचायती राज सचिव के पद शामिल हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने सेवा से वीआरएस लिया है.अभी उनकी 11 साल की नौकरी बाकी थी