बिहार के डांसर की मदद के लिये आगे आया बीडीसीए
पटना 15 अगस्त बिहार के डांसर की मदद के लिये बिहार डांसर एंड कोरियोग्राफर एसोसियेशन (बीडीसीए) आगे आया है। कोरोना वायरस की मार आम लोगों को नहीं बल्कि मनोरंजन इंडस्ट्री को भी पड़ी है। कई कलाकार, डांसर को इस समय से बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। अनलॉक के बाद भी लोगों के पास इतना काम नहीं है या कुछ ही लोगों के पास काम है। ऐसे में मनोरंजन इंडस्ट्री के तमाम लोगों को सर्वाइव करना भी मुश्किल हो गया है। बिहार के डांसर की मदद के लिये (बीडीसीए) आगे आया है।
मास्टर उज्जवल और अमित सागर ने संयुक्त रूप से (बीडीसीए) की शुरूआत की है जिसका मकसद डांसर को आर्थिक मदद पहुंचाना है जिससे वे अपनी जीविका चला सके। राजधानी पटना में आयोजित (बीडीसीए) की बैठक में मास्टर उज्जवल और अमित सागर ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च महीने से ही बिहार के सारे डांस क्लासेज बंद हैं, सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह के इवेंट कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा रहा है।
कलाकार और डांसर की कमाई बंद हो गयी है। डांस कलासेज बंद है लेकिन किराया देना पड रहा है। बिहार के हजारो की संख्या में ऐसे डांस कलाकार है जिनके परिवार का भरण पोषण डांस क्लासेज से ही होता है। डांसर को मदद करने के लिये (बीडीसीए) की शुरूआत की गयी है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने कोरोना संकट की मार झेल रहे इंडस्ट्री से जुड़े डांसर और कलाकार की मदद की है लेकिन बिहार की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने अबतक कोई मदद नहीं की है। बिहार कला संस्कृति विभाग भी डांसर और कलाकारों की मदद के लिये आगे नहीं आया है। हम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार और बिहार कला संस्कृति विभाग से अपील करते हैं कि वे संकट की इस घड़ी में डांसर को आर्थिक सहायता मुहैय्या करायें।
बैठक में मास्टर उज्जवल और अमित सागर के अलावा संस्था के अध्यक्ष अनिल राज, जिलाध्यक्ष आनंद मैक्स, सचिव अभिजीत मनीष ,मनीष बाली,प्रकाश पंकज कुमार, आदित्य रोमियो ,पंकज ,सोनी बाली, मुस्कान बाली, बलबीर, साहिल और सोनू राज उपस्थित थे।
… [Trackback]
[…] Find More on to that Topic: bhojpurimedia.net/bihar-ke-dance-ki-maddad-ke-liye-aagye-aaya-bdca/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 17787 additional Info on that Topic: bhojpurimedia.net/bihar-ke-dance-ki-maddad-ke-liye-aagye-aaya-bdca/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 92831 more Info to that Topic: bhojpurimedia.net/bihar-ke-dance-ki-maddad-ke-liye-aagye-aaya-bdca/ […]
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: bhojpurimedia.net/bihar-ke-dance-ki-maddad-ke-liye-aagye-aaya-bdca/ […]