बॉलीवुड सिंगर देव नेगी और ऎक्ट्रेस रितिका शर्मा का नया पंजाबी वीडियो सांग “तेरे नाल” तेजी से हो रहा है पॉपुलर
करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के गीत “मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां”, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “केदारनाथ” के गीत “स्वीट हार्ट”, वरुण धवन की फिल्म जुड़वां 2 के हिट गीत चलती है क्या 9 से 12 और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” का टाइटल सांग गा चुके सिंगर देव नेगी का नया पंजाबी सांग “तेरे नाल” रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस रितिका शर्मा का बोल्ड और हॉट अंदाज दर्शकों को पसन्द आ रहा है। डीजे मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने पहले पंजाबी म्यूज़िक वीडियो तेरे नाल को फेमस बॉलीवुड सिंगर देव नेगी ने गाया है जबकि इसमें रीतिका शर्मा फीचर कर रही हैं।
लिंक
https://youtu.be/DRhITcfa_as
गाने का म्यूजिक बहुत अच्छा है और इसका वीडियो शानदार और भव्य पैमाने पर शूट किया गया है। बोस स्टूडियो ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए गाने को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। रीतिका शर्मा स्विमिंग पूल में बोल्ड ड्रेस में कयामत ढा रही हैं।
गाने में थोड़ा रैप स्टाइल भी है। देव नेगी के साथ इस सांग को सूरज सिंह ने गाया है। गाने के लिरिक्स लिखे हैं दिलसेवक खोसा कोटला ने, संगीतकार सिद्धार्थ बोस हैं। म्यूज़िक अरेंजर अभिषेक साहा, म्यूज़िक को ऑर्डिनेटर सुदीप्तो दास हैं। इसके लिरिक्स को सुखबीर कौर ने अप्रूव किया है। इस रोमांटिक वीडियो सांग के डायरेक्टर नानक सिंह, प्रोड्यूसर दीपक जैन हैं। वीडियो में रितिका शर्मा के साथ रोनित दिख रहे हैं। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री गाने को स्पेशल बना रही है।
शानदार लोकेशन पर फिल्माए गए वीडियो सांग में पंजाबी फ्लेवर तो रखा गया है मगर हिंदी जानने वाले भी इसके लिरिक्स समझ लेंगे। गाना बेहद खूबसूरत बना है और देखने लायक है।
Add Comment