Entertainment News

छपरा के Anup Narayan Singh बने Central board of film certification, Kolkata के Advisory Committee के सदस्य

छपरा के अनूप नारायण सिंह बने फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य
छपरा के अनूप नारायण सिंह बने फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य

छपरा के अनूप नारायण सिंह बने फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य

मशरक।फिल्म सेंसर बोर्ड के कोलकाता रिजन के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुए छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी चर्चित फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह। उनका यह मनोनयन तीन वर्षों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया है।विगत डेढ़ दशक से बिहार की पत्रकारिता में सक्रिय अनूप ने फिल्म समीक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है बिहार से प्रकाशित दैनिक आज हिंदुस्तान दैनिक जागरण प्रभात खबर ईटीवी बिहार तापमान जैसे पत्र-पत्रिकाओं में भी अपनी सेवा दे चुके हैं फिलहाल यह जी नेटवर्क के चैनल बिग गंगा के एंकर हैं फिल्म को लेकर इनका चर्चित शो भोजपुरिया टनाटन पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है।फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य बनने वाले छपरा के एकमात्र सदस्य हैं फिल्मों में इनकी गहरी रुचि है भोजपुरी सिनेमा के उत्थान को लेकर वर्षों से सक्रिय भी है नए कलाकारों को बढ़ावा देने में भी इनका योगदान काफी अहम रहा है।