छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही है जेनिथ कामर्स एकाडमी
पटना 07 जुलाई वैश्विक महामारी कोरोना के बीच छात्रों सुनहरे भविष्य को देखते हुये राजधानी पटना की प्रतिष्ठित जेनिथ कामर्स एकाडेमी अपने
छात्रों को तीन माह से ऑनलाइन शिक्षा दे रही है। कोरोना के प्रकोप से देश सहित जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय सहित शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों के शिक्षा पर ग्रहण लग रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए जेनिथ कामर्स एकाडमी ने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही है।
वहीं अब ऑललाइन क्लास में पढ़ने को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों को इस नए तरीके से पढ़ाई कराने को लेकर जेनिथ कामर्स की कवायद से बच्चों को अभिभावक भी काफी खुश हैं। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से उनके बच्चों को अपने घर में ही शिक्षा मिल रही है। वहीं
विद्यार्थी ग्रुप से जुड़कर मोबाइल, लैपटॉप पर वीडियो कॉलिग के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
जेनिथ कामर्स एकाडमी ऑनलाइन के जरिये अपने छात्रों को घर बैठे की शिक्षा दे रही है।प्रत्येक विषय के जेनिथ के शिक्षक समयनुसार बच्चों को विषयवार पढ़ाई करवा रहे हैं। जेनिथ कामर्स की ओर से सोशल नेटविर्किक साइट फेसबुक पर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई तरह के ऑडियो और वीडियो विजुवल
भी दिखाए जा रहे हैं।
जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुये हमने 30 मार्च से ही छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देनी शुरू कर दी थी। शुरुआत में तो हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में सबकुछ सामान्य हो गया। छात्र आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है और इससे संतुष्ट भी हैं। हम लोग समय-समय से छात्रों और अभिभावकों को फोन कर फीड बैक लेते हैं जिससे हमे पता चलता है कि कि बच्चों और अभिभावक ऑनलाइन शिक्षा को लेकर तुष्ट हैं आज कोरोना की जो स्थिति है उसे देखकर लगता है कि हमने सही समय पर ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत कर दी।
कोरोना के हालात सामान्य होने तक इंस्टीच्यूट स्टूडेंट को ऑनलाइन शिक्षा देगी। वही हालात सामान्य होने पर संस्थानों में बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ पढ़ाया जाएगा, जिसमें सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। जेनिथ कामर्स अपने छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर सजग है और इसी तत्परता के साथ वह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि देशभर के कहीं के भी छात्र-छात्राएं आई काम ,बी कॉम ,बीबीए ,सीए ,सीएस सीएमए , इत्यादि ऑनलाइन क्लासेज में शामिल हो सकते हैं।छात्र छात्राओं को सभी कोर्स पर अत्यधिक फीस रियायत दी जाएगी।
Add Comment