चॉकलेटी यादव की 4 फिल्मो का हुआ मुहूर्त सम्पन्न
————————————————————————-
भोजपुरी फ़िल्म जगत के उभरते हुए अभिनेता चॉकलेटी यादव की अभी हाल ही में 4 फिल्मो का मुहूर्त सम्पन्न हुआ है।चॉकलेटी यादव भोजपुरी फ़िल्म जगत के कोई नये कलाकार नही है इन्होंने भोजपुरी की कई सारी फिल्मो में कलाकार के तौर पर काफी काम किया है जो काबिले तारीफ है और आज अपनी इसी मेहनत के बदौलत अब 4 फिल्मो में केंद्रीय भूमिका में नजर आयेंगे।
बता दे कि चॉकलेटी यादव सिर्फ नाम के ही चॉकलेटी नही है वो दिखने में भी चॉकलेटी लगते है। चॉकलेटी यादव ने 4 फिल्मो के बारे में बताया कि चारो फिल्मो पटकथा और संवाद बहुत ही शानदार है जो हर वर्ग के दर्शको को फ़िल्म से जोड़े रखेगी और आप लोग तो फ़िल्म के टाइटल से ही समझ गए होंगे कि फ़िल्म कैसी होगी क्योंकि चारो फिल्मो के टाइटल ही आप लोगो को अट्रैक्ट कर रहे है। चारो फिल्मो में से फ़िल्म “देशी दिल” और “माड़ो” का मुहूर्त बिहार के बेतिया जिले में सम्पन्न हुआ जहाँ कई सारे गड़मान्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने फ़िल्म की सफलता के लिये कामना की और अपना प्यार आशीर्वाद चॉकलेटी यादव को दिया और तीसरी,चौथी फ़िल्म “हमसफ़र” और “बलमा वो बलमा” का मुहूर्त बिहार के भभुआ जिले में सम्पन्न हुआ।
फ़िल्म “देशी दिल” के निर्माता निर्देशक साबिर खान है और दूसरी फिल्म “माड़ो” के निर्माता डी सोनकर है और लेखक/निर्देशक प्रवीण मिश्रा है और वहीं फ़िल्म “हमसफ़र”, “बलमा ओ बलमा” के निर्माता निर्देशक का नाम अभी नही अनाउंस नही किया गया है। फ़िल्म “देशी दिल” और “माड़ो” की शूटिंग बेतिया में कई जाएगी और फ़िल्म “हमसफ़र”, “बलमा ओ बलमा” की शूटिंग शीघ्र ही भभुआ में कई जायेगी इन चारों फिल्मो की कास्टिंग अभी बाकी है जल्द ही कास्टिंग पूरी होते ही शूटिंग स्टार्ट की जायेगी। खास बात ये की चॉकलेटी यादव इन चारों फिल्मो में आग अलग लुक में नजर आएंगे जो बहुत बेहतरीन और अट्रैक्टिव होंगे।
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/chocolatey-yadav-ki-4-filmon-ka-hua-muhurat-samman/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: bhojpurimedia.net/chocolatey-yadav-ki-4-filmon-ka-hua-muhurat-samman/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/chocolatey-yadav-ki-4-filmon-ka-hua-muhurat-samman/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 60281 additional Information on that Topic: bhojpurimedia.net/chocolatey-yadav-ki-4-filmon-ka-hua-muhurat-samman/ […]