कोरोना वायरस को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
पटना, 20 मार्च संक्रामक कोरोना वायरस ( कोविड-19) से बचाव हेतु सामाजिक संस्था मृदुराज फाउंडेशन की ओर से आज राजीवनगर, आशियाना दीघा रोड, एजी कालोनी आदि कई जगहों पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया. संगठन के अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ, श्री राजीव रंजन ने लोगों से आह्वान किया कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें, 60 वर्ष से अधिक लोग घर पर ही रहें। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आवाहित जनता कर्फ्यू का पालन कर रविवार 22 मार्च को घर से बाहर न निकलें और अफवाहों का वातावरण बिल्कुल न बनने दें।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर अमन श्रीवास्तव द्वारा हैंड सैनिटाइजर और मलमल के कपड़े का मास्क बनाने की विधि के बारे में लोगों को बताया गया.
इस अवसर पर संगठन के मीडिया प्रभारी अमन कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता अपूर्व श्रीवास्तव, कृष्णा वर्मा, शत्रुधन प्रसाद, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
Add Comment