सीपीआई के नेता ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ
पटना : पटना में भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी (सीपीआई) भागलपुर के नेता विक्रम कुमार मंडल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) बिहार के मुख्यालय पटना पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव, प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के महा सचिव रंजीत कृष्ण, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महिला शक्ति अध्यक्षा उमा दफ़्तुआर, शैलेन्द्र सिन्हा, राजू वर्मा, सुनील अग्रवाल, अभिषेक यादव छात्र नेता मनीष कुमार भी मौजूद थे.
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, भागलपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहें ई सत्येन्द्र कुमार ने मीडिया से कहा, ‘मैं युवा नेताओं का आप में स्वागत करता हूं जो ‘आप’ की भागलपुर इकाई को मजबूती देंगे.
विक्रम मंडल ने कहा कि, राजनीति में काम बोलता है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलने वाली दिल्ली सरकार के कामो की चर्चा देश भर में हो रही है। आज दिल्ली के हॉस्पिटल को देखिए, स्कूल, कॉलेज देखिए यहां तक कि जो गरीब लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ थे वहां उनका इलाज विल्कुल फ्री में हो रहा है, फ़्री में दवाईया मिल रही है। इसी वजह से हर गरीब आदमी ‘आप’ से जुड़ रहा है।
Add Comment