News Politics

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया

 

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में अपना सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है जनसंपर्क के क्रम में वह लोगों से मिल रहे हैं उन्हें अपने भावी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं तथा समझा रहे हैं कि कैसे 12 वर्ष तक एक ही परिवार के खाते में रहे दरौंदा विधानसभा क्षेत्र को 8 महीने में विकास की गति देंगें उनके साथ युवाओं का अच्छा खासा हुजूम भी नजर आ रहा उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सिवान का है सबसे पिछड़ा इलाका दरौंदा ही हैं जहां की विधायक वर्तमान में सांसद है विकास हुआ रहता तो आज दरौंदा की जनता उनके पति को निर्विरोध यहां से चुनाव जीता कर भेजती .

 

यहां होने वाले विकास कार्यो में जजिया कर देना पड़ता है जो लोग विकास का जिम्मेवार हैं वही लोग विकास को अवरुद्ध किए हुए आम आदमी है आम आदमी की बात करते हैं कहीं से आयातित नहीं हैं राजद के आम कार्यकर्ता रहे हैं विगत 15 वर्षों से पार्टी के कार्यक्रमों में दरी बिछाने से लेकर टेबल कुर्सी तक लगाने का कार्य करते रहें उनकी लोकप्रियता को देखते हुए हैं राजद सिवान कमिटी ने उनके नाम को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भेजा था जहां उनके नाम पर मुहर लगी इस चुनाव में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन हिना साहब अवध बिहारी चौधरी महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह रणधीर सिंह सभी के सहयोग से ही चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक विकास की लौ जलाना है उनका उद्देश्य है