Uncategorized

देसी स्टार Samar Singh रोमांटिक गाना ‘Jaanu Tohare Karanawa’ हुआ रिलीज प्रेमिका ने किया शिकायत

देसी स्टार समर सिंह रोमांटिक गाना 'जानू तोहरे करनवा' हुआ रिलीज प्रेमिका ने किया शिकायत
देसी स्टार समर सिंह रोमांटिक गाना 'जानू तोहरे करनवा' हुआ रिलीज प्रेमिका ने किया शिकायत

देसी स्टार समर सिंह रोमांटिक गाना ‘जानू तोहरे करनवा’ हुआ रिलीज प्रेमिका ने किया शिकायत

देसी स्टार समर सिंह हमेशा अलग-अलग वैरायटी के गाना ले आकर दर्शकों के दिलों में खूब धूम मचाते हैं और यही वजह है कि उनके फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में समर सिंह का एक और रोमांटिक प्रेम कहानी से भरपूर भोजपुरी गाना ऑडियंस के बीच में आया है, जिसके बोल हैं ‘जानू तोहरे करनवा’। इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि समर सिंह को नए नंबर से फोन आता है तो पूछते हैं कि कई दिन से तुम्हारा फोन बंद था और नए नंबर से हमार सुधि ले रही हो तब प्रेमिका बनी एक्ट्रेस फोन कॉल पर समर से शिकायत करते बोल रही है कि तुम्हारा दिया वह फोन धरा गया है। जानू तुम्हारे कारण मेरी मम्मी ने बेलन से पिटाई कर दी है और मोबाइल भी छीन ली है, निशान अभी तक गाल पर छपा है। वाकई इस गाने का वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। गाने को रिच लेबल पर सिचुएशनल शूटिंग किया गया है। इस गाने में समर सिंह जींस टीशर्ट में हैंडसम ब्वॉय लग रहे हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही मजेदार है।

लिंकः https://youtu.be/nPobWdzvno0

समर सिंह ऑफिशियल प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘जानू तोहरे करनवा’ को समर सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर नेहा राज ने। इसके गीतकार एसके आनंद यादव व संगीतकार राहुल यादव हैं। वीडियो निर्देशक संदीप राज हैं। डीओपी बृजेश यादव, मनोज विश्वकर्मा, एडीटर पप्पू वर्मा, मैनेजर अफजल शाह हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं।