Entertainment News

रमेश भंडारी के एफएमडी चैनल पर अवधेश गोस्वामी की भक्तिमय प्रस्तुति अवध में आये हैं मेरे राम .!

Devotional presentation by Awadhesh Goswami on Ramesh Bhandari's FMD channel, Mere Ram has come to Awadh.!
Devotional presentation by Awadhesh Goswami on Ramesh Bhandari's FMD channel, Mere Ram has come to Awadh.!

रमेश भंडारी के एफएमडी चैनल पर अवधेश गोस्वामी की भक्तिमय प्रस्तुति अवध में आये हैं मेरे राम .!

लगभग 500 सालों तक चले लम्बे संघर्षों के परिणामस्वरूप अब जाकर हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम को अपना आवास नसीब हुआ है । इसी पावन मौक़े का आगामी 22 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण मानव जगत साक्षी बनेगा और हमारे प्रभु श्रीराम लल्ला टेंट छोड़कर अपने मन्दिर में विराजमान हो जाएंगे । निर्माता रमेश भण्डारी की एफएमडी चैनल पर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त अवधेश गोस्वामी अपने आराध्य की घर वापसी के पुण्य मौके को ध्यान में रखते हुए एक भक्तिमय भजन अवध में आये हैं श्रीराम लेकर आये हैं । इस भजन में प्रभु श्रीराम की संघर्षों को बताया गया है और उनके भक्तों की व्यथा भी आपको इस भजन के माध्यम से सुनने को मिलेगा ।

अवधेश गोस्वामी की आवाज में इस भक्तिमय प्रस्तुति को संगीत से सजाया है अमित भुनावत ने । इसकी प्रोग्रामिंग और मिक्सिंग किया है समीर पाखले । रमेश भण्डारी बताते हैं कि हम जब से इस गीत संगीत का निर्माण कर रहे हैं तभी से हमने कई प्रकार के भक्ति गानों और विभिन्न प्रकार के भजनों का निर्माण भी अपने आराध्य प्रभु की आस्था में बनाये हैं । गीत संगीत के माध्यम से हम कम शब्दों में अपनी बातों को सबके सामने रख पाते हैं और इस खास भजन के माध्यम से लोग अपने आराध्य को और नजदीक से महसूस कर सकेंगे ।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.