News

धनंजय सिंह छठ पूजा पर लेकर आ रहे है पवन राजा

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH धनंजय सिंह छठ पूजा पर लेकर आ रहे है पवन राजा भोजपुरी जगत के नये फ़िल्म मेकर धनंजय सिंह भोजपुरी पर्दे पर पहली बार अभिनेता पवन सिंह के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म”पवन राजा”लेकर आ रहे है। जो छठ पूजा पर पूरे भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है।इस फ़िल्म […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

धनंजय सिंह छठ पूजा पर लेकर आ रहे है पवन राजा
भोजपुरी जगत के नये फ़िल्म मेकर धनंजय सिंह भोजपुरी पर्दे पर पहली बार अभिनेता पवन सिंह के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म”पवन राजा”लेकर आ रहे है। जो छठ पूजा पर पूरे भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है।इस फ़िल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में है वही फ़िल्म में आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह और मोनालिसा फ़िल्म की शोभा बढ़ा रही है दोनों अभिनेत्री फ़िल्म में एक दम नये रूप में दिखेगी।अपनी फिल्मों को लेकर निर्माता धनंजय सिंह कहते है कि आये दिन बन रहे भोजपुरी के उन तमाम फिल्मो से अलग है “पवन राजा”। भोजपुरीया दर्शको को मनोरंजन करवाने हेतु कर्ण प्रिय गीत संगीत ,कॉमेडी का तड़का,इमोशन व खतरनाक एक्शन भी फिल्माया गया ।यह उनके लिए प्लस पॉइंट है।फ़िल्म पंडितो को अनुसार  पवन राजा दर्शको को लम्बे समय तक याद रहेगा ।वही पवन सिंह कहते है कि फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।इन दिनों मैं अपनी फ़िल्म “पवन राजा”  को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योकी किसी भी फिल्म अभिनेता के लिए वो सबसे बड़ा दिन तब आता है जब वो अपने मुकाम पाने में सफल हो और उनके बायोग्राफी को पर्दे पर दिखाया जाये ।
यह उनके लिए सबसे बड़ा खुशी का पल होता है। मैं पहला ऐसा ब्यक्ति हूँ कि मेरे जीवन संघर्ष पर यह फ़िल्म बनी है मैं बहुत उत्साहित हूं।मुझे विश्वास है कि दर्शक इसे खूब पसंद के साथ साथ हिट भी बनायेंगे।बकौल फ़िल्म हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है जिसके निर्माता धनंजय सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे है।फ़िल्म का प्रदर्शन सम्पूर्ण भारत वर्ष में छठ के पावन अवसर पर किया जायेगा।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment