News

दर्शको ने कहा ओल्ड इज गोल्ड -गोपाल राय

दर्शको ने कहा ओल्ड इज गोल्ड -गोपाल राय भोजपुरी फ़िल्म जगत के भीष्मपितामह कहे जाने वाले गोपाल राय एक ऐसे कलाकार हैं।जिनके बारे में जितना कहा जाय शायद उतना ही कम है।गोपाल राय भोजपुरी सिनेमा का वो शक़्स है जो बनने वाले सभी फिल्मों के लिस्ट में उनका नाम पहला स्थान पर रहता है। चाहे भोजपुरी […]

दर्शको ने कहा ओल्ड इज गोल्ड -गोपाल राय

भोजपुरी फ़िल्म जगत के भीष्मपितामह कहे जाने वाले गोपाल राय एक ऐसे कलाकार हैं।जिनके बारे में जितना कहा जाय शायद उतना ही कम है।गोपाल राय भोजपुरी सिनेमा का वो शक़्स है जो बनने वाले सभी फिल्मों के लिस्ट में उनका नाम पहला स्थान पर रहता है।

चाहे भोजपुरी के कोई स्टारों की फ़िल्म क्यो नही हो।पिछले बिस सालो से भोजपुरी पर्दे पर कम से कम दो सौ से ज्यादा फिल्मे में अपने नूतन अभिनय को लेकर भोजपुरिया दर्शको के दिलो पर राज करने वाले इस कलाकार को दर्शको ने अपने तरह से एक नाम दिया है ओल्ड इस गोल्ड।गौरतलब की इनदिनों वो अपनी नई फिल्म”प्रयागराज”की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे है।हालांकि इनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं।

About the author

martin

121 Comments

Click here to post a comment