News Entertainment

धीरज पंडित बने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे निर्देशक, 18 लाख में हुए साईन

Dheeraj Pandit became the most expensive director of Bhojpuri film industry, signed for 18 lakhs
Dheeraj Pandit became the most expensive director of Bhojpuri film industry, signed for 18 lakhs

धीरज पंडित बने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे निर्देशक, 18 लाख में हुए साईन

प्रोड्यूसर रमेश द्विवेदी और सचिन उपाध्याय ने महादेवा क्रिएशंस व आराध्या मूवीज एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले अपनी आगामी फिल्म के लिए बतौर लेखक निर्देशक धीरज पंडित को 18 लाख में साइन किया है (टीडीएस काटकर सोलह लाख बीस हजार का चेक बना है)। जी हाँ! किसी भी भोजपुरी निर्देशक के लिए अब तक की ये सबसे बड़ी रकम है, दहाई का आँकड़ा भी बमुश्किल ही कोई पार कर पाता है। अच्छी बात ये है कि साइनिंग के लिए उन्होंने तुंगारेश्वर महादेव मंदिर चुना, जहां स्वयं धीरज जी ने शिव तांडव और सिद्ध कुंजिका का पाठ किया और देवों के देव महादेव व जगत जननी माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भोजपुरी के टाईगर विलेन उमेश सिंह, एक्ट्रेस भाषा, बीरेंद्र दूबे, मनोज द्विवेदी, अभिनेता रवि त्रिपाठी, अंशुल गिरी, अभिनेत्री अनुषा शर्मा सहित फिल्म के निर्माता व उनके शुभचिंतक सहयोगी आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बड़े कैनवास पर बनने जा रही इस फ़िल्म का नाम और कहानी फिलहाल गोपनीय रखा गया है। प्रोड्यूसर रमेश द्विवेदी और सचिन उपाध्याय ने बताया कि ये भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी भोजपुरी फ़िल्म बनने जा रही है, जब फिल्म डायरेक्टर इतना महंगा है तो सोचिए फिल्म कितने लागत में बनेगी।
प्रोड्यूसर रमेश द्विवेदी ने धीरज पंडित जी की कार्यकुशलता की प्रसंशा करते हुए कहा कि हिंदी फिल्म ‘जंक्शन वाराणसी’ से लेकर भोजपुरी फिल्म ‘सिंह साहब’ और अब ‘पुर्वांचल’ वेब सीरीज द्वारा धीरज जी ने साबित किया है कि वो सबसे बेहतर लेखक और निर्देशक हैं, इंडस्ट्री उनको देर से समझी है।
बता दें कि महादेवा क्रिएशन्स के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म ‘वादा करले साजना’ और ‘निर्भया’ का निर्माण किया गया है। अब यह तीसरी फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

1 Comment

Click here to post a comment