Entertainment News

धीरज मिश्रा ने कहा गोपालगंज के जान हऊ .!

गोपालगंज के जान हऊ Dhiraj Mishra | Shilpi raj | Gopalgang Ke Jaan Hau |Azad Singh Bhojpuri Song 2023
गोपालगंज के जान हऊ Dhiraj Mishra | Shilpi raj | Gopalgang Ke Jaan Hau |Azad Singh Bhojpuri Song 2023

धीरज मिश्रा ने कहा गोपालगंज के जान हऊ .!

ए आर फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले गायक धीरज मिश्रा का गाना गोपालगंज के जान हऊ रिलीज़ हुआ है । गाने में धीरज मिश्रा के साथ शिल्पी राज ने भी ड्यूएट गाया है । निर्माता नयन तिवारी निर्मित गाने के बोल गोपालगंज के जान हऊ के साथ बाकी अंतरा का शब्द संयोजन भी बेहद उम्दा बन पड़ा है । भोजपुरी गाना गोपालगंज के जान हऊ के बोल भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार आज़ाद सिंह ने लिखे हैं । वहीं संगीत विशाल सिंह ने दिया है।

मीडियाकर्मियों से बात चीत करते हुए धीरज मिश्रा ने बताया कि इसके पहले उनका एक देवी गीत पिछले दुर्गापूजा के दौरान आया था लेकिन उसके प्रचार प्रसार में कमी के चलते उसे आशातीत सफ़लता नहीं मिली । फिर उन्होंने अपनी तैयारीयों को मुक्कमल करके ही दुबारा वापसी करने की सोंच रखी । उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये भी बताया कि वे बहुत पहले से ही गीत संगीत के क्षेत्र में रुचि रखते थे , लेकिन उचित समय के इंतज़ार में उन्होंने अब जाकर अपना गीत रिलीज़ किया है । दुर्गापूजा पर रिलीज़ हुए उस गाने का रिस्पॉन्स भी ठीकठाक रहा था । अब ये दूसरा गाना है जिसकी तैयारी काफी अच्छी हुई है, और इसे बड़े लेबल पर रिलीज़ किया जा रहा है । गाने के वीडियो में धीरज मिश्रा के साथ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री ग्लोरी मोहंता ने अभिनय किया है ।


Our Latest E-Magazine

Sponsered By