धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती
पटना :- धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल ।हिंद स्वराज के संस्थापक, महान राजा एवं रणनीतिकार, जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले,कई वर्ष तक औरंगज़ेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती पटना के कंकडबाग टेंपो स्टैंड में धूमधाम से मनाया गया ।
Add Comment