News

अश्‍लीलता से दूर पारिवारिक फिल्‍में करना है मेरी पसंद : दिनेश तिवारी

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18   अश्‍लीलता से दूर पारिवारिक फिल्‍में करना है मेरी पसंद : दिनेश तिवारी —————————————————————————– अभिनेता दिनेश तिवारी को पारिवारिक फिल्‍में करना पसंद है। यही वजह है कि वे भोजपुरी स्‍क्रीन पर ऐसी ही फिल्‍मों में ज्‍यादातर दिखते हैं। इस बारे में वे कहते भी हैं कि मैं अश्‍लीलता का धुर […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 

अश्‍लीलता से दूर पारिवारिक फिल्‍में करना है मेरी पसंद : दिनेश तिवारी
—————————————————————————–

अभिनेता दिनेश तिवारी को पारिवारिक फिल्‍में करना पसंद है। यही वजह है कि वे भोजपुरी स्‍क्रीन पर ऐसी ही फिल्‍मों में ज्‍यादातर दिखते हैं। इस बारे में वे कहते भी हैं कि मैं अश्‍लीलता का धुर विरोधी हूं। इसलिए ऐसी फिल्‍मों से तौबा करता हूं, जो कि सिर्फ अश्‍लील कंटेंट का सहारा लेकर बनती हैं। यही वजह है कि मैं फिल्‍मों के सलेक्‍शन में बहुत सारी चीजों पर ध्‍यान देता हूं। मैं वहीं फिल्‍में करता हूं, जिसे देखने में महिलाओं समेत परिवार का हर सदस्‍य सहज महसूस करे।

FAMOUS YOURSELF IN SOCIAL MEDIA

बता दें कि लखनऊ में रहने दिनेश तिवारी एक ऐसे ही पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म ‘परिवार के बाबू’ में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग लखनऊ में ही चल रही है। इस में भी वे परिवार के मुखिया की भूमिका में है, जो काफी अहम है। इस फिल्‍म का निर्माण संस्‍कार आर्ट इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है, जिसे धनंजय सिंह निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा दिनेश तिवारी की एक और बड़ी फिल्‍म खेसारीलाल यादव स्‍टारर ‘दबंग सरकार’ आने वाली है, जो संभवत: अगस्‍त में रिलीज हो सकती है। इसमें वे एसपी की भूमिका में नजर आयेंगे। ‘दबंग सरकार’ को योगेश राज मिश्रा ने निर्देशित किया है, जो कह चुके हैं कि दिनेश का एपीयरेंस फिल्‍म में काफी दमदार है।

दिनेश तिवारी जल्‍द ही एक और पारिवारिक फिल्‍म ‘बेटी’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही उनकी एक हिंदी फिल्‍म भी आने वाली है, जिसका नाम बताने में उन्‍होंने असर्मथता जाहिर की और कहा कि अभी वे फिल्‍म का नाम बता नहीं सकते हैं। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं। वे जब भी मुंबई आते हैं सबों से दिल खोलकर मिलते हैं।

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet