BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 ढिशुम की पहली सालगिरह पर सितारों का मेला मात्र एक साल में ही भोजपुरी मनोरंजन जगत का पर्याय बन चुकी भोजपुरी की नामचीन एंटरटेनमेंट चैनल ढिशुम की पहली वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धूमधाम से मनाई गई । अंधेरी के टिप्सी जिप्सी में ढिशुम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी अवार्ड […]
BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
ढिशुम की पहली सालगिरह पर सितारों का मेला
मात्र एक साल में ही भोजपुरी मनोरंजन जगत का पर्याय बन चुकी भोजपुरी की नामचीन एंटरटेनमेंट चैनल ढिशुम की पहली वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धूमधाम से मनाई गई । अंधेरी के टिप्सी जिप्सी में ढिशुम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी अवार्ड के प्रसारण के बीच पहली सालगिरह का केक ढिशुम के निदेशक विशाल गुरनानी , अपर्णा शाह और सी ओ ओ पार्था डे द्वारा काटा गया गया ।पहली बार एक छत के नीचे भोजपुरी फ़िल्म और टेलिविज़न जगत के नामचीन लोगों का इतने बड़े स्तर पर एक साथ मिलना हुआ।
ढिशुम की पहली सालगिरह समारोह में भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमे रवि किशन , विनय आनंद , परितोष त्रिपाठी , सुनील पाल , यश कुमार , प्रदीप पांडे चिंटू , राकेश मिश्रा , के के गोस्वामी , मनोज टाईगर , अवधेश मिश्रा , संजय पांडे , देव सिंह , अविनाश दवेदी , संभावना सेठ , स्मृति सिन्हा, अंजना सिंह , शुभी शर्मा , निधि झा , शिविका दीवान , तृप्ति शाक्या जैसे कलाकारों के अलावा जाने माने निर्माता अभय सिन्हा , रमेश नैयर , रत्नाकर कुमार , रोशन सिंह , संजय अग्रवाल निर्देशक राजकुमार पांडे , रजनीश मिश्रा , आदि प्रमुख थे ।
इस मौके पर मलेशिया में सम्पन्न हुए अवार्ड समारोह का भी अतिथियों ने लुत्फ उठाया । आपको बता दें कि 2017 में भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखते ही डिशुम चैनल ने “डिशुम इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स” ( आईबीएफए) का लंदन में सफल आयोजन कर ये बता दिया था कि डिशुम भोजपुरी भाषा और संस्कृति को एक नये मुकाम पर ले जाना चाहता है ।
डिशुम द्वारा इस वर्ष आईबीएफए का आयोजन 21 जुलाई 2018 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में किया गया । जिसमें भोजपुरी और बाॅलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी और धमाकेदार परफाॅरमेंस से अवार्ड शो में चार चांद लगा दिया। चैनल के सीओओ पार्था डे ने बताया कि डिशुम अपने भोजपुरी दर्शकों के लिए इस साल भोजपुरी माटी की खुशबू से सराबोर कई ऐसे नये कार्यक्रम लेकर आ रहा है जो भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में पहली बार देखने को मिलेंगी… चैनल की संस्थापक निदेशक अपर्णा शाह ने बताया कि 15 अगस्त से शुरु हुआ डिशुम का ये जश्न, नये-नये शोज के साथ छठ पूजा तक जारी रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी अक्षरा सिंह ने हिस्सा लिया ।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
Add Comment