News Politics

पृथ्वी दिवस के मौके पर वृक्षरोपण किया गया

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर वृक्षरोपण किया गया ।
बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर वृक्षरोपण किया गया ।

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर वृक्षरोपण किया गया ।

आज दिनांक 09 -08 -2020 को जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा के बगीचे में, आशियाना दीघा रोड में और दानापुर के तरफ लगभग 1000 पौधों को लगाया गया इस कार्यक्रम में कलमजीबी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा के साथ साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ,राजीव रंजन एवं प्रदेश महासचिव अनुराग समरूप , चेतन थेरानी उपस्थित थे ।

इस अवसर पे कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रभात चंद्रा ने बताया की कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक ने पुरे प्रदेश में अलग अलग जगहों पे बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री बिहार विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी एक दिन में ढ़ाई करोड़ पौधें लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है हमारे नेता के जो सात निश्चय में एक निश्चय जल जीवन हरियाली है ,

ऐसे में हमने उसे भी पूरा किया , साथ साथ हम अपने पर्यावरण को भी बचाएंगे और पेड़ लगाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना सभी लोगों का धर्म है। पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा तो आमजीवन पर कोई खतरा नहीं रहेगा। मानव जीवन के लिए पर्यावरण का महत्व काफी अधिक है। पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को अपने हाथ से एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। ताकि वह पेड़ बने और उससे आमलोगों को लाभ मिले।