फिल्म छोटा बलम लम्बी लूगाई में मुख्य किरदार में नजर आएंगे कॉमेडियन रत्नेश बरनवाल
लगभग एक दसक से एक चरित्र अभिनेता के रूप. में लोगो के दिलो पे राज कर रहे रत्नेश बरनवाल पहली बार मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे फिल्म छोटा बलम लम्बी लूगाई में कॉमेडियन रत्नेश लगभग १०० जय्दा फिल्मो में अलग अलग भूमिका से लोगो का मनोरंजन करा चुके है , रत्नेश बताते है मेरे जीवन का एक ही मकसद है लोगो का मनोरंजन कराना चाहे वो जिस भूमिका में हो रत्नेश बताते है फिल्म छोटा बलम लम्बी लूगाई एक नए सन्देश के साथ लोगो के बिच आएगी फिल्म में लोगो को इमोशन ड्रामा कॉमेडी देखने को मिलेगी फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक बनाई गई है जो की लोगो को बेहद पसंद आएगी
आपको बता दे इस साल रत्नेश की दर्जनों फिल्मे रिलीज़ पे है जिसमे डायरेक्टर मंजुल ठाकुर की इज़्ज़त घर ,गोबर धन के साथ साथ साढू जी नमस्ते , इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह ,रिस्तों की विरासत , दिल फसल तोहरा दुपट्टा में और भी कई फिल्मे रिलीज़ को तैयार है जो की जल्द ही लोगों को बीच होगी आपको बताते चालू रत्नेश बताते है फिल्म छोटा बलम लम्बी लूगाई उनके खास दोस्त जो की खुद एक अभिनेता है किशन यादव ने इस फिल्म बनाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने निर्माता दिवाकर गिरी,और लक्ष्मण यादव के साथ मिल कर इस फिल्म को बनाया रत्नेश बताते है इस फिल्म को निर्देशक रामवृक्ष गोड़ ने बहुत प्यार से बनाया है जो की दर्शकों को दिल तक पहुंचेगी
इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में रत्नेश बरनवाल मधु सिंह राजपूत, शिवा शर्मा, मालती चौधरी,काजल सरेंन किशन यादव, खुशी यादव, विद्या सिंह, पुष्पेनदर राय,प्रकाश शर्मा, प्रिया सिंह, धर्म नाथ यादव ,सिद्धांत बरनवाल(बाल कलाकार)है इस फिल्म के लेखन और प्रोजेक्ट डिजाइनर रत्नेश बरनवाल ने की गीत राजेश मिश्रा जिसे अपनी मधुर संगीत से संगीतकार दिनेश राजेश ने सजाया है सवाद पप्पू प्रीतम ने लिखा है मेकअप आर्टिस्ट कार्तिक बरनवाल, अंकित बरनवाल, आर्ट मनोहर जी, ड्रेस डिजाइनर अजय सिंह स्पॉट बॉय,,,विजय, हैप्पी, सूरज, गणेश,दीपक है जल्द ही फिल्म दर्शकों के बीच होगी
Add Comment