Entertainment News

फिल्‍म ‘गुंडा’ के अभिनेता विनोद यादव ने की अभिनेत्री गुंजन पंत की तारीफ

Film gunday ke abhineta Vinod Yadav ne Abhinetri Gunjan pant ki tarif
Film gunday ke abhineta Vinod Yadav ne Abhinetri Gunjan pant ki tarif

फिल्‍म ‘गुंडा’ के अभिनेता विनोद यादव ने की अभिनेत्री गुंजन पंत की तारीफ

भोजपुरी फिल्‍म ‘गुंडा’ का ट्रेलर आउट हो चुका है, और यह खूब वायरल भी हो रहा है। वहीं, इस फिल्‍म से सिनेमा के पर्दे पर डेब्‍यू करने वाले अभिनेता विनोद यादव फिल्‍म को लेकर सुपर एक्‍साइटेड हैं। फिल्‍म में उनके अपोजिट अंजना सिंह हैं, जिसकी वे तारीफ पहले ही कर चुके हैं। अब उन्‍होंने फिल्‍म की दूसरी अदाकारा गुंजन पंत की भी जमकर तारीफ की है और कहा कि गुंजन पंत बेहतरीन इंसान और वरसटाइल अदाकारा हैं। गुंजन इस फिल्म में अभिनेता सिकंदर खान के अपोजिट नजर आईं है।

विनोद यादव ने एक इवेंट के दौरान कहा कि मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मुझे मेरी पहली ही फिल्‍म में इंडस्‍ट्री की दो – दो सुपरस्‍टार अंजना सिंह और गुंजन पंत के साथ काम करने का मौका मिला। उन्‍होंने मेरी एक्टिंग की तारीफ की और क‍हा कि लगता नहीं है कि मैं पहली बार फिल्‍म में काम कर रहा हूं। अंजना सिंह और गुंजन पंत दोनों बेहद काबिल कलाकार हैं। दोनों में कंपेरिजन करना मुश्किल है, क्‍योंकि गुंजन पंत का अलग मिजाज और स्‍टाइल है।

 

उन्‍होंने कहा कि सिकंदर खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं। उन्‍होंने भी मुझे खूब सपोर्ट किया कहा कि आप खूब मस्‍त होकर काम करिये। डरने की कोई जरूरत नहीं है। दिल से परफॉर्म करोगे तो हंड्रेड परसेंट आयेगा। इसके बाद हमने पूरी फिल्‍म दिल लगाकर की।  फिल्‍म में मेरा म्‍यूजिक सुपर्ब है डायलॉग माइंडब्‍लोइंग है।

वहीं, विनोद यादव ने फिल्‍म को बेहतरीन बताया और कहा कि  भोजपुरी के दर्शकों से मेरी अपील है कि वे हमारी फिल्‍म पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें। इसमें अश्‍लीलता जैसी कोई बात नहीं है। फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है। फिल्‍म ‘गुंडा’ के निर्देशक इकबाल बक्‍श हैं और लेखक सुरेंद्र मिश्रा। यह फिल्‍म जून में रिलीज होगी।

 

फिल्‍म के निर्माता सिकंदर खान हैं और निर्देशक इकबाल बक्‍श। जबकि फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में विनोद यादव और अंजना सिंह के अलावा सिकंदर खान, गुंजन पंत, अयाज खान, सुशील सिंह, एहसान खान आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता है।