रवि किशन की फिल्म ‘शुक्ला वांटेड’ का फर्स्ट लुक हुआ लांच दैनिक सिद्धि सरकार अखबार के तीसरी वर्षगाँठ पर
मेगास्टार व सांसद रवि किशन की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्म ‘शुक्ला वांटेड’ के रिलीज की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को भव्य पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इसी क्रम में दैनिक सिद्धि सरकार अखबार के तीसरी वर्षगाँठ पर फिल्म ‘शुक्ला वांटेड’ के पोस्टर फर्स्ट लुक लांच किया गया है। इस मौके पर दैनिक सिद्धि सरकार अखबार के सम्पादक डॉ. अखिलेश चौबे, फिल्म के निर्माता व निर्देशक राजू चौहान सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद रहे। सभी ने रिलीज होने जा रही फिल्म की सफलता की कामना की।
यह फिल्म दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में सितंबर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रवि किशन काफी अलग किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में उनका रौद्र रूप दिख रहा है। वहीं वे बैक साइड पोज में, हाथ में हथौड़ा लिये सफेद शर्ट में एंग्रीयंगमैन के रूप में दिख रहे हैं। उनका यह अंदाज़ दर्शकों को अपना दीवाना बनाता नजर आ रहा है।
ओम शिव डॉली फिल्मस् प्रस्तुत कानन ड्रीम प्रोडक्शन प्रस्तुत एवं इन एसोसिएशन विद 24 सिनेमा एंड शूटिंग सेंस के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘शुक्ला वांटेड’ के निर्माता व निर्देशक राजू चौहान हैं। सह निर्माता अखिलेश चौबे हैं। इस फिल्म की संवाद जीतेन्द्र सुमन, पटकथा एस.के. चौहान ने लिखा है। संगीतकार सुनील बारी, गीतकार पल्लवी चौहान, परमिन्द्र, रवि चोपड़ा हैं। छायांकन नन्दु चौधरी, संकलन संतोष हरावडे, मारधाड रियाज सुल्तान, नृत्य संजय कोर्वे व मयंक का है। फिल्म के मुख्य भूमिका में रवि किशन, रिंकू घोष, संगीता तिवारी, स्वाति वर्मा, रोहित राजावत, अयाज खान, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी आदि हैं।
Add Comment